राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 100 दिन पूरे करने के साथ ही दौसा जिले में ठहरी हुई है। 17 दिसंबर, शनिवार को यात्रा का विश्राम दिवस होने के कारण NH-21 पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास व कांदोली गांव में भारत यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की गई है।
वहीं राहुल गांधी भी जयपुर गए हुए हैं, ऐसे में उनके वापस लौटने के बाद 18 दिसंबर, रविवार को सुबह 6 बजे सिकराय विधानसभा क्षेत्र के कालाखोह गांव से भारत जोड़ो यात्रा आगे के लिए रवाना होगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
18 दिसंबर को इस तरह रहेगा कार्यक्रम
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 दिसंबर को यात्रा कालाखोह गांव से रवाना होकर 13.6 किलोमीटर चलने के बाद सिकंदरा पुलिस थाने के पास पहुंचकर लंच ब्रेक करेगी। इसके बाद अपराह्न 3:30 बजे पीचूपाडा टोल से रवाना होकर 9 किलोमीटर चलने के बाद बांदीकुई के मुकरपुरा चौराहा पहुंचकर संपन्न होगी। जिसका नाइट स्टे कोलाना स्थित कोर्ट कॉम्पलेक्स के पास होगा।
सिकंदरा में लगेगी विकास प्रदर्शनी
भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के साथ ही राज्य सरकार के कार्यकाल के भी 4 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में राहुल गांधी व भारत यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू करवाने के लिए 18 दिसंबर को सिकंदरा में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसका उद्घाटन सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। प्रदर्शनी में सभी विभागों की प्रमुख योजनाओं व लाभान्वितों से जुड़ी जानकारी को डिस्प्ले किया जाएगा।