दिल्ली की केजरीवाल सरकार के लिए मुसीबत बढ़ सकती है। इन दिनों मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चन्द्रशेखर ने तिहाड़ जेल में बंद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और जेल के DG संदीप गोयल पर उगाही के जो आरोप लगाए थे, वे जांच कमेटी की रिपोर्ट में सही पाए गए हैं।
दरअसल, सुकेश के आरोपों को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रधान सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यों वाली हाई पॉवर कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने सुकेश से जेल में दो बार मुलाकात की और मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंप दी।
दैनिक भास्कर के पास उपलब्ध इस रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखर की सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत से चैट और फोन कॉल्स पर जो बातचीत हुई और लेन-देन के समय इन सभी की लोकेशन के आधार पर जांच कमेटी को सुकेश के बयान में सच्चाई दिखी है। सूत्रों के मुताबिक, उपराज्यपाल इस रिपोर्ट के आधार पर इस मामले की जांच जल्द किसी केंद्रीय एजेंसी को सौंप सकते हैं।
पढ़िए कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा…
हाई पावर जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सुकेश चन्द्रशेखर की ओर से सत्येंद्र जैन को 60 करोड़ रुपए (आप से राज्यसभा सीट हासिल करने के लिए 50 करोड़ रुपए और सुरक्षा धन के रूप में 10 करोड़ रुपए), तत्कालीन महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल को 12.50 करोड़ और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के दिल्ली के असोला माइंस स्थित फार्म हाउस पर सत्येंद्र जैन को 50 करोड़ का नकद भुगतान 4 किश्तों में करने के आरोपों को दोहराया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश चद्रशेखर की चैट, कॉल्स से साफ है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को इन वित्तीय लेन-देन की पूरी जानकारी थी। पावर कमेटी के अनुसार, सुकेश का यह दावा भी सही लगता है कि 2017 में 50 करोड़ रुपए की डिलीवरी पूरी होने के बाद सुकेश ने होटल हयात रीजेंसी, भीकाजी कामा प्लेस में डिनर पार्टी रखी, जिसमें जैन और गहलोत भी शामिल हुए। सुकेश जांच एजेंसी को अपने फोन, चैट्स, कॉल्स, लोकेशन और जांच के लिए कुछ वीडियो फुटेज भी सौंपने को तैयार है।
सुकेश का दावा-रकम लेने के बाद जैन करवाते थे केजरीवाल से बात
जांच कमेटी के अनुसार, सुकेश ने खुलासा किया है कि दिल्ली के फार्म हाउस में सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत को रकम देने के बाद सत्येंद्र जैन अपने फोन से CM अरविंद केजरीवाल से बात करवाते थे। सुकेश ने कहा कि उसने अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। हाई पावर कमेटी ने सुकेश के आरोपों को गंभीर प्रकृति का पाया है, और इनकी सच्चाई सामने लाने के लिए विशेष एजेंसी की तरफ से जांच की सिफारिश की है।