अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद के डिजिटल कार्ड्स रिलीज किए हैं। इनमें वो सुपरहीरो और अंतरिक्ष यात्री की कॉस्ट्यूम में दिखा रहे हैं। इन कार्ड्स की कीमत 99 डॉलर यानी 8 हजार रुपए है। ट्रम्प इन्हें बेचने के लिए और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के लालच दे रहे हैं।
वे कह रहे हैं कि अधिक कार्ड खरीदने वाले शख्स से मुलाकात करेंगे, वीडियो कॉल करेंगे, ऑटोग्राफ देंगे, गोल्फ खेलेंगे इत्यादि। ट्रम्प ने वीडियो में कहा- जो लोग ज्यादा कार्ड खरीदेंगे मैं उनसे मिलूंगा। वीडियो कॉल भी करूंगा। ऑटोग्राफ भी दूंगा। इतना ही नहीं ट्रम्प ने कहा कि 45 कार्ड्स खरीदने वाले लोगों को उनके साउथ फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में एंट्री और पार्टी मिलेगी। खास बात ये है कि ट्रम्प को कार्ड्स बेचने से जो पैसा मिलेगा, उसे वे चुनावी अभियान में इस्तेमाल नहीं करेंगे। खुद रखेंगे।
लोग बोले- लोकप्रियता बटोरने के लिए बचकाना हरकत
- लोगों ने ट्रम्प के इस दांव का मजाक उड़ाते हुए इसे बचकाना हरकत बताया है। ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा से पहले भी 826 करोड़ का फंड जमा किया था। लेकिन उम्मीदवारी मजबूत करने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया था। इसकी रकम वे अपने पास रखेंगे।
- सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- जिस व्यक्ति ने भी ट्रम्प को ऐसा करने की सलाह दी उसे नौकरी से निकाल दिया जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- लोग देश की तरक्की चाहते हैं इस बीच ट्रम्प बड़ा अनाउंसमेंट करने की बात कहते हैं। इसके बाद वो अपने डिजिटल ट्रेडिंग कार्ड कलेक्शन रिलीज कर देते हैं, ये मजाक से कम नहीं है। इससे लोग उनसे दूर जाएंगे।
- कुछ लोगों का कहना है कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट है। क्योंकि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मीडिया ने ट्रम्प को कवरेज नहीं दी थी।