प्रयागराज में आनंद भवन के सामने स्थित सुट्टा बार कैफे में रात 10 बजे हॉलैंड हॉल के छात्रों ने जमकर बवाल मचाया। कैफे संचालक रतलाम सिंह ने अंदर सिगरेट पीने से मना क्या किया कि उसे सड़क पर घसीटकर लात-घूंसों से पीटा गया। वीडियो बना रहे व्यक्ति का मोबाइल भी उपद्रवियों ने तोड़ दिया। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है।
कैफे संचालक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने तीन नामजद समेत 28 पर रिपोर्ट दर्ज की है। घटना शनिवार रात 10 बजे की बताई जा रही है।
सिगरेट पीने से मना करने पर हुआ बवाल
रतलाम सिंह ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे के करीब लगभग 30 की संख्या में युवक सुट्टा बार में बर्थडे मनाने आए। सभी ने वहां दारू पी। अंदर ही सिगरेट भी पीना चाह रहे। कैफे संचालक ने मना किया तो भड़क गए। बोले तुम हमें बताओगे हमें कहां सिगरेट पीना है और कहां नहीं। दोबारा मना करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर रतनाम को पिस्टल सटा दी और पीटना शुरू कर दिया। पीटते-पीटते सड़क तक ले गए जहां रतलाम अचेत हो गया। मारपीट का दिव्यांशु नाम के युवक ने वीडियो बनाना चाहा तो उसका मोबाइल छीनकर कूंच दिया।
चेन और गल्ला लूटने की भी रिपोर्ट दर्ज
रतलाम ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मारपीट में उसकी गले की चेन भी किसी ने छीन ली। हमलावरों ने गल्ला लूटने का भी प्रयास किया। इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि रंगदारी मांगने, लूट समेत अन्य कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मारपीट की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसका फुटेज भी सामने आया है। इसमें पहले कुछ युवक कैफे में एंट्री करते हैं। थोड़ी देर बाद वह आक्रोशित होकर बाहर निकलते हैं। इसके बाद वह एक युवक को पीटने लगते हैं और फिर उसे घसीटकर सड़क पर खींच ले जाते हैं और लात-घूसे बरसाते हैं।