राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 407 दर्ज किया गया, जोकि वायु प्रदूषण की ‘बहुत खराब’ श्रेणी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर निगरानी पर रखे गए नौ अन्य शहरों की तुलना में सोमवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब रही।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को भी दिल्ली- एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ। सभी जगहों की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। दिल्ली के अनेक इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में रिकार्ड हुई। सफर इंडिया का कहना है कि अगले तीन दिन प्रदूषण का स्तर कमोबेश इसी के आसपास बना रहेगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ 353 रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह 304 था। चौबीस घंटे के भीतर इसमें 49 अंकों की वृद्धि हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआइ 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में रहा।
तापमान में आ रही गिरावट
हवा में सामान्य से तीन गुना अधिक प्रदूषण बना हुआ है। सीपीसीबी के मुताबिक शाम सात बजे पीएम 10 का स्तर 279 व पीएम 2.5 का स्तर 155 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। सफर इंडिया के मुताबिक इस समय हवा धीमी गति 12 किमी प्रति घंटे तक चल रही है। तापमान में गिरावट आ रही है। प्रदूषक कणों का बिखराव बेहद धीमी गति से हो रहा है।