गूगल फॉर इंडिया का 8वां एडिशन:सुंदर पिचाई इवेंट में शामिल होंगे, पिक्सल फोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में हो सकती है

गूगल फॉर इंडिया का आठवां एडिशन आज दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में होने जा रहा है। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई इस इवेंट में शामिल होने के लिए भारत आए हैं। कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी इवेंट में शामिल होंगे। इवेंट में गूगल भारत के लिए कई घोषणाएं कर सकता है। गूगल के पिक्सल फोन की मैन्युफैक्चरिंग पर भी बातचीत होने की उम्मीद है। यूट्यूब पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

इवेंट में क्या होगा?
इवेंट में गूगल के CEO सुंदर पिचाई मुख्य भाषण देंगे। इसमें भारत पर केंद्रित प्रोडक्ट की घोषणाएं हो सकती है। अश्विनी वैष्णव और पिचाई के बीच बातचीत भी होगी। गूगल के लीडर्स और एक्सपर्ट नए डेवलपमेंट को शेयर करेंगे। गूगल ने अपने अनाउंसमेंट में कहा, ‘भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को हर भारतीय के लिए ज्यादा सहायक और सुरक्षित बनाने की हमारी यात्रा के अगले कदमों पर हमारे लिडर्स और एक्सपर्ट से सुनें।’

पिचाई 5 साल बाद भारत दौरे पर
सुंदर पिचाई 5 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत दौरे पर आए हैं। रिपोर्टों के अनुसार पिचाई के इस दौरे का मकसद नए प्रोडक्ट के अनाउंसमेंट के साथ भारत सरकार के साथ गूगल के संबंधों को मजबूत करना भी है। हाल ही में गूगल पर भारत में कॉम्पिटिशन कमीशन ने डॉमिनेंट पोजीशन के दुरुपयोग के मामले में 2,274 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। इसे लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है।

पिचाई के भारत दौरे के बारे में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘हम कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलेंगे। हम भारत में गूगल फोन के निर्माण, ऐप डेवलपर ईको सिस्टम विकसित करने, साइबर सुरक्षा, और भारतीय भाषाओं के उपयोग पर चर्चा करेंगे।’ पिचाई की भारत यात्रा से पहले गूगल पब्लिक पॉलिसी के वाइस प्रेसिडेंट विल्सन व्हाइट और पॉलिसी ग्लोबल हेड करण भाटिया समेत कुछ टॉप अधिकारी भारत आए थे।

चीन से मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट करना चाहता है गूगल
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल चीन में फॉक्सकॉन में हो रहे पिक्सल 7 फोन की आधी मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम शिफ्ट करना चाहता है। हालांकि, उसकी भारत के साथ भी बातचीत हुई है। अगर बातचीत सफल होती है तो एपल और सैमसंग के बाद बड़ी कंपनियों में गूगल भारत को एक्सपोर्ट सेंट्रिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में इस्तेमाल करने वाला तीसरा मोबाइल डिवाइस मेकर होगा।

हाल ही में लॉन्च हुआ था पिक्सल 7
दो महीने पहले न्यू यॉर्क में ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की थी। 59,999 रुपए की कीमत के साथ पिक्सल 7 और 84,999 रुपए में पिक्सल 7 प्रो मोबाइल की लॉन्चिंग की गई थी। गूगल ने अपने 5G स्मार्टफोन के साथ अपनी स्मार्टवॉच भी लॉन्च की थी।

अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा पिक्सल
अलग-अलग कंपनी के एंड्रॉयड फोन को हिट कराने वाली गूगल अपने ही पिक्सल फोन को रेस में बनाकर नहीं रख पाई है। कहने को हर साल नए पिक्सल फोन लॉन्च होते हैं। ये पुराने मॉडल से एडवांस होते हैं। सबसे लेटेस्ट ओएस से लैस भी होते हैं। लेकिन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहते हैं।

पिक्सल फोन के नाकाम होने की आखिर वजह क्या है?
एकदम सीधे शब्दों में कहा जाए तो पिक्सल फोन की नाकामी की बड़ी वजह इसका हार्डवेयर और कीमत हैं। पिक्सल फोन जब भी लॉन्च होता है तब उसके हार्डवेयर में कुछ भी ऐसा नया नहीं मिलता, जो इस फोन को खरीदने का कारण बने। दूसरे फोन की तुलना में इसके डिस्प्ले का साइज, कैमरा क्वालिटी या बैटरी काफी कमजोर होती हैं। लेकिन कीमत के मामले में ये अच्छे-अच्छे प्रीमियम स्मार्टफोन को टक्कर देता है।

पहला पिक्सल फोन ही उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा

  • गूगल ने अपना फर्स्ट जनरेशन पिक्सल स्मार्टफोन 4 अक्टूबर, 2016 को लॉन्च किया था। कंपनी ने मेड बाय गूगल इवेंट में पिक्सल और पिक्सल XL लॉन्च किए थे। देखने में ये स्मार्टफोन सिंपल डिजाइन वाले थे। इनका सबसे बेस्ट पार्ट ये था कि इनमें गूगल ने अपना उस वक्त का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1 नॉगट दिया था। वहीं, इसे एंड्रॉयड 10 तक अपडेट कर सकते थे। ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते थे।
  • 2016 में जब गूगल ने पिक्सल फोन लॉन्च किए तब मार्केट में डुअल रियर कैमरा, 6000mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले वाले फोन मिल रहे थे। गूगल पिक्सल XL की कीमत 33,299 रुपए थी। यानी इसे सिर्फ एलीट वर्ग वाले यूजर्स ही खरीद सकते थे। इसके बाद लॉन्च होने वाले पिक्सल 2 और 2 XL, पिक्सल 3 और 3 XL, पिक्सल 3a और 3a XL, पिक्सल 4 और 4 XL, पिक्सल 4a और 4a XL, पिक्सल 5 और पिक्सल 5a की कीमत भी मार्केट में मौजूद दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा रही।

चीनी स्मार्टफोन सबसे बड़ी चुनौती
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के सामने सबसे बड़ी चुनौती चीनी स्मार्टफोन कंपनियां रही हैं। खासकर शाओमी, ओप्पो, वीवो और रियलमी जैसी कंपनियां लगातार सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। गूगल साल में एक बार पिक्सल फोन लॉन्च करती है। इस बीच दूसरी कंपनियां सस्ते स्मार्टफोन में बेहतर स्पेसिफिकेशंस देकर यूजर के सामने ऑप्शन की लंबी लिस्ट तैयार कर देती हैं। इस वजह के चलते टॉप-5 स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनियों में 3 से 4 कंपनियां चीनी होती हैं।