अंबाला में सांड का आतंक, VIDEO:व्यक्ति को जमीन पर पटककर मारे सींग; शरीर के कई हिस्सों पर आया फ्रैक्चर

हरियाणा में अंबाला के शहजादपुर मेन बाजार में सोमवार को एक सांड ने कई दुकानदारों पर हमला बोल दिया। घटना दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। CCTV में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति दुध लेकर पैदल-पैदल चलता हुआ आ रहा है। सांड उसे देखकर पहले खड़ा हो जाता है। जैसे ही व्यक्ति उसके पास आता है तो सीधे टक्कर मारता हुआ गिरा देता है।

सांड लगातार 4 से 5 मिनट तक व्यक्ति को नीचे जमीन पर गिराकर सींग मारता है। व्यक्ति ने बचाव में जब शोर मचाया तो एक युवक डंडा लेकर मौके पर पहुंचा और उसके सांड के नीचे से निकाला। व्यक्ति को शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर आए हैं।

बाल-बाल बच गया दुकानदार
वहीं, दूसरी वीडियो में सांड दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और शटर के साथ खड़े व्यक्ति को सीधी टक्कर मारता है। गनीमत रही कि टक्कर शटर के साथ लगती दीवार को लगी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदारों का कहना है कि सांड पहले भी 5 दुकानदारों को घायल कर चुका है।

सांड ने कई लोगों को बनाया निशाना
शहजादपुर के मेन बाजार में अपनी दुकान खोल रहे रमेश को सांड ने बार-बार सींग मारे। रमेश को कई जगह फ्रैक्चर आने पर अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूध लेने जा रहे दुकानदार सोहन लाल पर भी सांड ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि बचाव हो गया।