विराट जिस कंपनी के एंबेसडर हैं उस पर बौखलाईं अनुष्का:बोलीं- मेरी फोटोज को बिना परमिशन कैसे यूज कर लिया

अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक स्पोर्ट्स ब्रांड पर नाराजगी जाहिर की है। अनुष्का ने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि बिना उनके परमिशन के एक स्पोर्ट्स ब्रांड बनाने वाली कंपनी ने उनके फोटोज को यूज किया है। अनुष्का का कहना है कंपनी ने अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए उनके फोटोज का इस्तेमाल किया है जबकि वो कंपनी की ब्रांड एंबेसडर भी नहीं हैं। अनुष्का ने कंपनी को टैग करते हुए लिखा कि उनके फोटोज को जल्द से जल्द हटा लिया जाए। हालांकि जिस स्पोर्ट्स ब्रांड पर अनुष्का ने गुस्सा जाहिर किया है, उनके पति विराट कोहली उसी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं।

अनुष्का ने तुरंत फोटोज हटाने को कहा

अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘बिना परमिशन के आप किसी भी ब्रांड पब्लिसिटी के लिए मेरे फोटोज का यूज नहीं कर सकते। क्योंकि मैं आपकी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं। कृपया इसे हटा लें।’ बता दें कि एक स्पोर्ट्स ब्रांड बनाने वाली कंपनी ने सीजन सेल के लिए अनुष्का के पिक्चर्स को बिना उनके परमिशन के यूज कर लिया। इसी बात से नाराज अनुष्का ने कंपनी को अपने सोशल मीडिया के जरिए अच्छा खासा सुना दिया।

विराट कोहली ने भी मामला सुलझाने को कहा

संयोग की बात ये है कि जिस स्पोर्ट्स कंपनी पर अनुष्का ने नाराजगी जाहिर की है, उस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर उनके पति और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली हैं। विराट ने अनुष्का के नाराजगी वाले पोस्ट को लाइक भी किया है। इसके अलावा उन्होंने अनुष्का के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए स्पोर्ट्स कंपनी से मामला सुलझाने को कहा है।

मार्केटिंग स्ट्रेटिजी का हो सकता है हिस्सा

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये एक मार्केटिंग स्ट्रैटिजी है। उनका कहना है कि ये पूरा का पूरा मामला स्क्रिप्टेड है और इसमें सच्चाई कुछ भी नहीं है।

2017 में हुई थी अनुष्का और विराट की शादी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी 2017 में हुई थी। दोनों ने करीब तीन साल एक दूसरे को डेट किया था। दोनों ने 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया। मां बनने के बाद से ही अनुष्का फिल्मों से गायब हैं लेकिन वो अब जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी।

चकदा एक्सप्रेस पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर बेस्ड है। इसके अलावा अनुष्का और विराट ने इसी दिसंबर में अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मनाई है। दोनों ने काफी फनी अंदाज में एक दूसरे को सालगिरह की बधाई दी थी।