सिरसा सांसद का पंजाब के CM पर तंज:दुग्गल बोलीं- नशे के लिए उड़ता पंजाब और राजस्थान जिम्मेदार, स्पीकर ने टोका

हरियाणा के सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने अपने संसदीय क्षत्र में नशे के लिए पंजाब और राजस्थान की कांग्रेस और आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इतना ही नहीं सांसद ने पंजाब के सीएम भगवंत मान का नाम लिए बिना नशे से कोई वास्ता न होने पर भी टिप्पणी की और पंजाब को ‘उड़ता पंजाब’ बोला।

इस पर लोकसभा स्पीकर ने सांसद को किसी दूसरे राज्य पर टिप्पणी करने पर टोका। बता दें कि विरोधी पंजाब के सीएम पर शराब पीने के कई बार आरोप लगा चुके हैं।

हेमा मालिनी पकड़ी गई
सांसद सुनीता दुग्गल ने संसद में ड्रग पर चर्चा करते हुए कहा कि मेरा राजनीति में आने का मकसद ही नशा को खत्म करना है। 2014 में रतिया में बुजुर्ग महिलाएं मुझे अलग ले जाकर कहती थी बेटा हमारे बच्चों को नशे से बचा लो। सांसद ने कहा कि ड्रग पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने इसके लिए क्या उपाय किए हैं। इस पर किसी ने चर्चा नहीं की। जब हम छोटे-छोटे बच्चे होते थे तो सुनते थे कि हेरोइन पकड़ी गई। हम सोचते कि हेमा मालिनी पकड़ी गई।

पंजाब में आप और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार
2019 में एम्स ने अपनी रिपोर्ट में पंजाब, असम, दिल्ली, हरियाणा, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और उत्तर प्रदेश को ड्रग्स के कारण चयनित किया गया। सांसद ने कहा कि मेरे इलाके में राजस्थान और पंजाब से नशा आता है और अब तो ड्रोन से आने लग गया। दोनों राज्यों में कांग्रेस और आप की सरकार है। सांसद सुनीता दुग्गल ने बिना नाम लिए पंजाब के सीएम भगवंत पर मान पर तंज कसते हुए कहा कि संसद में पहले लोकसभा के सांसद थे, जिनका नशे से कोई लेना देना नहीं था। अब वे पंजाब के सीएम बन गए हैं।

उड़ता पंजाब पर सबने चर्चा की
सांसद ने कहा कि मेरे लोकसभा के तीन जिले ड्रग्स से प्रभावित हैं। हमारी सरकार ने कई प्रोग्राम चलाए हैं। हरियाणा में धाकड़ और क्लीन प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं और हमारे सिरसा के एसपी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। सासंद ने कहा कि पंजाब की धरती ऊर्जावान युवाओं की धरती है। आज जो पंजाब की धरती का हाल हो रहा है, उड़ता पंजाब के बारे में सबने चर्चा की। तब लोकसभा स्पीकर ने सांसद को टोका कि दूसरे प्रदेश के बारे में टिप्पणी मत कीजिए।

एसपी अच्छा काम कर रहे हैं; सांसद
सांसद ने कहा कि सिरसा में मौजूदा एसपी अर्पित जैन के नेतृत्व में 17 माह में 811 केस दर्ज किए गए। इस दौरान 1387 लोगों को जेल भेजा गया। इस अवधि के दौरान 8 किलो 799 ग्राम हेरोइन, 60 किलोग्राम अफीम, 5700 किलो चूरा पोस्त, 79 किलो गांजा और 60 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। वे अच्छा काम कर रहे हैं।