पंजाब बॉर्डर पर रात के समय ड्रोन आना लगातार जारी है। 21 दिसंबर को लगभग 8 बजे BSF के जवानों ने BOP हरभजन, 101 बीएन, फिरोजपुर सेक्टर, तरनतारन के AOR में पाकिस्तान से ड्रोन घुसपैठ का पता लगाया। इसके बाद उस पर फायरिंग की गई। BSF ने बताया कि आज सुबह जवानों ने फार्म 3 में ड्रोन बरामद किया है। आगे की तलाश जारी है।