दिल्ली के सिरीफोर्ट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स व कुतुब गोल्फ क्लब में रात एक बजे तक रेस्टोरेंट और बार खुलने लगे हैं। लोगों की सुविधा ओर सुकून के लिए डीडीए के कांप्लेक्स में स्थित इन रेस्टोरेंट प्रबंधकों ने भी कमर कस ली है। कुतुब गोल्फ क्लब का रेस्टोरेंट और बार बुधवार को बंद रहता है। इसलिए नए आदेश जारी होने के बाद बृहस्पतिवार को रेस्टोरेंट और बार पहली बार रात एक बजे तक खुला।
कुतुब गोल्फ क्लब में मस्ती संग नेटवर्किंग का काकटेल
कुतुब गोल्फ क्लब से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एलजी का आदेश सभी सदस्यों को भेज दिया गया है। क्रिसमस और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन का मौका है, इसलिए सदस्यों में भी इसे लेकर उत्साह है। पहले यहां पर रात 11 बजे तक ही भोजन व पेय सेवाएं दी जाती थीं। अब यहां रात एक बजे तक रेस्तरां गुलजार रहेगा।
11.30 बजे तक ही रहेगी लास्ट सर्विस
हालांकि ड्रिंक की लास्ट सर्विस रात 11.30 बजे तक ही होगी। लेकिन खाना और माकटेल आदि रात एक बजे तक लिया जा सकेगा। एक आगंतुक ने बताया कि दिन भर के व्यस्त रूटीन के बाद रात को सुकून से परिवार या दोस्तों के साथ डिनर व काकटेल में काफी मजा आ रहा है। वह पहले वीकेंड पर शाम को आउटिंग रखते थे क्योंकि रात 11 बजे तक सब कुछ बंद होने लगता था, लेकिन अब वह देर रात तक एंज्वाय कर सकते हैं।
क्या कह लुत्फ उठाने आए लोग
अपने दोस्तों के साथ काकटेल और स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा रहे अक्षय ने कहा कि मस्ती करने के लिए यह सही निर्णय है। वहीं, दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे मनन ने भी इस फैसले पर खुशी जताई। इधर, कुतुब गोल्फ क्लब कार पार्किंग व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इससे लोग बेफिक्र होकर देर रात तक मस्ती कर पाएंगे।