भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट:टीम इंडिया को तीसरा झटका; राहुल, गिल के बाद पुजारा 24 रन बनाकर आउट

भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल मीरपुर में जारी है। दिन के पहले सेशन में भारत ने पहली पारी में 3 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।

पुजारा 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तैजुल इस्लाम ने मोमिनुल हक के हाथों कैच कराया। तैजुल को तीसरी सफलता मिली है। तैजुल ने ओपनर शुभमन गिल को 20 और भारतीय कप्तान केएल राहुल को 10 रन पर चलता किया।

पहले दिन बांग्लादेश की पहली पारी 227 रन पर समाप्त हुई।