BPSC AE Revised Answer Key 2022: बिहार असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 13 और 14 अक्टूबर 2022 को आयोजित सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा (वि.सं. 03/2020, 08/2020 और 09/2020) के लिए अनौपचारिक आंसर-की पुन: जारी किए गए हैं। आयोग द्वारा बिहार असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा के सशोधित आंसर-की वीरवार, 22 दिसंबर 2022 को साथ जारी किए और इसके साथ ही विभिन्न पेपरों – सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन, सामान्य इंजीनियरी सेवा के साथ-साथ सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सभी प्रश्न-पत्रों के रिवाइज्ड आंसर-की डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव कर दिया है।
BPSC AE Answer Key 2022: बिहार असिस्टेंट इंजीनियर संशोधित आंसर-की पर आपत्तियां फिर से आमंत्रित
बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता परीक्षा के संशोधित आंसर-की जारी करने के साथ ही साथ इन अनौपचारिक उत्तर-कुंजियों पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को फिर से आमंत्रित किया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को बीपीएससी द्वारा जारी एई रिवाइज्ड आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति है तो वे इसे आयोग की आयोग द्वारा जारी नोटिस में प्रकाशित प्रारूप के माध्यम से आधिकारिक ईमेल आइडी bpscpat-bih@nic.in पर ईमेल से भेज सकते हैं। बीपीएससई ने संशोधित आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2022 निर्धारित की है। इस तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों को आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीपीएससी ने संशोधित आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क की जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि बीपीएससी ने 13 व 14 अक्टूबर को बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। इसके बाद आयोग द्वारा प्रोविजिनल आंसर-की 25 अक्टूबर 2022 को जारी किए गए थे और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया गया था। इन आपत्तियों को समीक्षा सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों द्वारा कराने के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की घोषणा की जानी थी। हालांकि, बीपीएससी ने अब फिर से प्रोविजिनल आंसर-की जारी करते हुए उम्मीदवारों से फिर से आपत्तियां आमंत्रित की हैं।