सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए आज जिन 5 नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। इसमें हर एजुकेशन वर्ग के लिए मौका है। 10वीं पास और डिप्लोमा होल्डर बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के 1438 पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां फॉर्म फीस नहीं लगेगी। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 32 पदों के लिए आज तक ही आवेदन किए जा सकते हैं।
बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के 100 पदों के लिए आज से आवेदन मांगे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1438 पदों के लिए फ्री में आवेदन कर सकते हैं। नौकरी लगी तो 40 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी। उत्तरी रेलवे में सीनियर रेजिडेंट पोस्ट पर 25 भर्ती निकाली गई है। इसमें पोस्ट ग्रेजुएट वाले अप्लाई कर सकते हैं।