भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। मीरपुर में दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। जाकिर हसन और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं।
कप्तान शाकिल अल हसन 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जयदेव उनादकट ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। उनसे पहले मोमिनुल हक और नजमुल हसन शान्तो ने 5-5 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिले।
भारत की पहली पारी 314 रन पर समाप्त हुई। उससे पहले बांग्लादेशी टीम ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे।