25 तस्वीरों में देखें यूपी में क्रिसमस सेलिब्रेशन:एशिया के सबसे बड़े चर्च में रही खूब रौनक; गोरखपुर-काशी और लखनऊ में दिखा न भूलने वाला नजारा

यूपी में शनिवार रात से ही क्रिसमस की धूम है। चर्च रोशनी से जगमग हैं। भीड़ इतनी कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। झांसी में एशिया के सबसे बड़े चर्च सेंट जूड श्राइन में खूब रौनक रही। गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना के बाद मां मरियम के सामने लोगों ने मोमबत्तियां जलाईं। कैरल दल ने “आया है यीशु आया है मुक्ति ले साथ आया है” जैसे मसीह गीत सुनाए।

सभी ने एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस बोल कर विश किया। काशी के छोटे-बड़े 44 चर्च में भव्य सजावट की गई। लखनऊ के हजरतगंज में कैथेड्रल चर्च में कई लोग सेंटा की ड्रेस में पहुंचे, तो लोगों ने खूब सेल्फी ली। लालबाग के इपीफैनी चर्च के बाहर बोनफायर हुआ।