Greater Noida: लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर विवाद, पुलिस ने की कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में स्थित जेएम फ्लोरेंस सोसायटी में लिफ्ट में कुत्ते के मुंह में बिना मजल लगाए ले जाने पर विवाद हो गया। विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक पक्ष खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की है।

सोसायटी में इंजीनियर मुकुंद कुमार रहते हैं। उन्होंने एक पामेलियन कुत्ता पाला हुआ है। 23 दिसंबर को वह लिफ्ट में कुत्ता लेकर जा रहे थे। उनका आरोप है कि सोसायटी के एक व्यक्ति ने कुत्ते को बिना मजल ले जाने का विरोध किया और उनके साथ मारपीट की।

मुकुंद के पास पेपर स्प्रे था, उन्होंने हमला करने वाले पर स्प्रे डाल दिया। मुकुंद का कहना है कि उन्हें बचाने के लिए पत्नी व बच्चे आए, आरोप है कि आरोपित ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उनका कहना है कि पुलिस ने उल्टा उन्हीं के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है।

डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह का कहना है कि विवाद में मुकुंद ने एक व्यक्ति पर पेपर स्प्रे से हमला किया था। साथ ही वह काफी उग्र भी हो गए थे। सोसायटी के लोगों ने घटना की शिकायत की थी। शिकायत पर मुकुंद के खिलाफ शांतिभंग करने की कार्रवाई की गई है।