भारत सरकार मोबाइल और वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए दो कॉमन चार्जिंग पोर्ट पेश करने की योजना बना रही है। इनमें से एक मोबाइल, स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जर होगा और दूसरा पहनने योग्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए सामान्य चार्जर होगा।
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने मंगलवार (27 दिसंबर, 2023) को यूएसबी टाइप-सी (USB Type-C) चार्जिंग पोर्ट के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड जारी कर दिए हैं।वहीं उपभोक्ता मामलों का विभाग (BIS) वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए सिंगल चार्जिंग पोर्ट तय करने लिए स्टडी कर रहा है और उद्योग के हितधारकों से डिसकस भी कर रहा है। बता दें कि भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक कचरे (E-waste) को कम करने और कस्टमर को प्रोफिट देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।
वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के लिए ITI कानपुर में चल रही स्टडी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, BIS सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि स्मार्टफोन, टेबलेट और लेपटॉप को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी चार्जर को अपनाने के लिए स्टेकहोल्डर्स मान गए हैं। इसके बाद बीआईएस ने टाइप सी चार्जर के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (ITI)-कानपुर में वॉच जैसे वियरेबव इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के लिए सिंगल चार्जिंग पोर्ट बनाने के लिए स्टडी की जा रही है। इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद उद्योग जगत से बातचीत की जाएगी।