हरियाणा में बूस्टर डोज की डिमांड बढ़ी:पहली और दूसरी खुराक से ज्यादा खपत; रोज 1200 से ज्यादा लोग लगवा रहे

हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बूस्टर डोज की डिमांड बढ़ गई है। पहली और दूसरी खुराक के मुकाबले अस्पतालों में खपत भी बढ़ गई है। राज्य में रोज 1200 से अधिक डोज लगवा रहे हैं। हालांकि वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के लिए सरकार को 2 लाख वैक्सीन की शीशियों की जरूरत है।

हाल ही में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों की केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने और वैक्सीन की डिमांड रखी है।

बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या बढ़ी
हरियाणा के अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। हालांकि इनमें पहली और दूसरी खुराक की अपेक्षा बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या अधिक है। 24 घंटे में सूबे में पहली खुराक लेने वालों की संख्या 170 और दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 209 दर्ज की गई है, जबकि 1335 लोगों ने बूस्टर डोज की लगाई है।

गुरुग्राम में फिर मिले नए केस
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में लगातार नए केस मिल रहे हैं। 24 घंटे में जिले में 5 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि बाकी 21 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला है। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 20 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी गुरुग्राम जिले में ही दर्ज किए गए हैं।