श्रीलंका के साथ 3 जनवरी से शुरू होने वाले 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। हार्दिंक पांड्या को टी-20 की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं रोहित शर्मा वनडे की कप्तानी करेंगे।
बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में रोहित को अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह एक वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे। श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज से वह वापसी करेंगे। उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। रोहित ने सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग की पोस्ट की। उनकी इस पोस्ट के बाद उनके फैंस राहत महससू कर रहे हैं। उनकी इस फोटो पर टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने भी लाइक की है।
वहीं इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 2023 निश्चित रूप से आपका होने वाला है। आने वाले साल के लिए आपको शुभकमानाएं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि किसको लगता 2023 में हिटमैन शो होगा।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ड्रॉप किए गए शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग करते हुए इमोशनल पोस्ट की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘बात जीत हार की नहीं होती. दिल की होती है. काम करो और बाकी भगवान पर छोड़ दो।’ बांग्लादेश के खिलाफ टीम के हिस्सा रहे धवन बल्ले से कमाल नहीं कर पाए। वे पहले वनडे में 7, दूसरे में 8 और तीसरे वनडे में 3 रन ही बना सके थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली थी। धवन टी-20 और टेस्ट टीम से पहले ही बाहर हो चुके हैं। इस सीरीज में नहीं चुने जाने के बाद उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। धवन की इस साल के प्रदर्शन की बात करें, तो वह वनडे में टीम इंडिया की ओर से दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने साल 2022 में मैचों में 688 रन बनाए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (wk), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।