कई देशों में गुरुवार को ट्विटर सर्विस डाउन चल रही है। इसके चलते कई यूजर्स लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स जब लॉग इन कर रहे हैं तो स्क्रीन पर एरर आ रहा है। साथ ही यूजर्स जब रिफ्रेश कर रहे हैं तो लॉग आउट करने का ऑप्शन आ रहा है।
डाउनडेटेक्टर बेबसाइट के मुताबिक, अमेरिका में 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस प्रॉब्लम को रिपोर्ट किया है। यूजर्स की शिकायत है कि उनके नोटिफिकेशन काम नहीं कर रहे हैं। वहीं, भारत में भी कई यूजर्स ट्विटर की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। ये परेशानी दिल्ली, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता सहित कई राज्यों में हो रही है।
दिसंबर में दूसरी बार डाउन हुआ सर्वर
दिसंबर में ट्विटर सर्वर डाउन की प्रॉब्लम दूसरी बार सामने आई है। इससे पहले 11 दिसंबर को शाम के वक्त ट्विटर वर्क नहीं कर रहा था। इसके चलते डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर भारत में शाम 7 बजे 1 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्विटर में समस्या की शिकायत की थी।