हरियाणा में पानीपत के सेक्टर 11 के एक निजी बैंक में चल रहे खाते से 2 लाख रुपए धोखाधड़ी से डेबिट हो गए। जिसकी शिकायत इंदौर में रहने वाले पीड़ित ने पानीपत पुलिस को वॉट्सऐप पर की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ IPC की धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रेलवे टिकट कैंसिल करवाने के नाम पर जीता विश्वास
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में आलोक कौशिक ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के इंदौर में रंगवासा का रहने वाला है। 25 अक्टूबर का वह अपने घर इंदौर में था। उसके पास IRCTC के कस्टमर केयर रेलवे विभाग के नाम पर टिकट कैंसिल करवाने के लिए फोन आया।
आलोक ने उससे बातचीत की और उस पर विश्वास कर लिया। इसके बाद उसके फोन में एक ऐप डाउनलोड करवा कर उससे नेट बैकिंग शुरू करवाई। इसके बाद धोखाधड़ी कर उसके पानीपत सेक्टर 11 स्थित एक निजी बैंक के उसके खाते से 2 लाख रुपए डेबिट हो गए।
इंदौर पुलिस ने पानीपत पुलिस पर टाली बात
आलोक का कहना है कि उसने इस बारे में एक शिकायत इंदौर पुलिस को दी। जिस पर उन्होंने कहा कि पैसे पानीपत बैंक खाते से कटे हैं, तो इसकी कार्रवाई पानीपत के संबंधित थाना में होगी। जिसके बाद उसने 29 अक्टूबर को ऑनलाइन शिकायत पानीपत साइबर क्राइम पर की।
आलोक ने बताया कि वह स्थायी तौर पर इंदौर में ही रहता है और फरवरी 2023 से पहले वह पानीपत नहीं आ सकता है। इसलिए अब उसने 28 दिसंबर को अपनी लिखित शिकायत पुलिस को वॉट्सऐप पर भेजी है।