Coronavirus Update: 24 घंटे में कोरोना के 243 नए केस, महाराष्ट्र में एक मरीज की हुई मौत

Coronavirus Cases in India: चीन (China) में लगातर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच भारत (India) पूरी तरह से सतर्क है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में 243 नए कोरोना संक्रमित केस मिले। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,609 हो गई है। भारत में अब तक कोविड मामलों की कुल संख्या 4,46,78,158 दर्ज की गई और मरने वालों की संख्या 5,30,699 है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र से एक मौत की सूचना मिली है।

98.80 प्रतिशत है रिकवरी दर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि दैनिक पॉजिटीविटी दर 0.11 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पॉजिटीविटी दर 0.16 प्रतिशत आंकी गई। पिछले 24 घंटे में कोविड का पता लगाने के लिए 2,13,080 परीक्षण किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में संक्रमण का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। इसमें कहा गया है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.09 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

क्या कहते हैं आंकड़े

भारत में कोरोना के मामलों ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। ये 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया था। भारत ने 4 मई को दो करोड़, 23 जून 2021 को तीन करोड़ और इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ मामलों को पार किया था।