। कोहरे के कारण नई दिल्ली स्टेशन पर टेनें लेट चल रही है। घने कोहरे के कारण विजीबिलिटी घट गई है, इसी कारण से करीब एक दर्जन ट्रेनें लेट चल रही है। दरअसल उत्तर भारत में लोगों को सर्दी के सितम को झेलना पड़ रहा है। कोहरे के कारण ट्रेनें को लेट होने से लोगों को स्टेशन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये ट्रेनें चल रही लेट
1- 02569- दरभंगा- नईदिल्ली स्पेशल
2- 12801- पूरी- नई दिल्ली पुरषोत्तम एक्सप्रेस
3- 12397- गया- नई दिल्ली एक्सप्रेस
4- 02563- बरौनी जंक्शन- नई दिल्ली स्पेशल
5- 12303- हावड़ा- नई दिल्ली स्पेशल
6- 14205- अयोध्या कैंट- नई दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस
7- 12391 – श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
8- 14017- रक्सौल- आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस
9- 14207- प्रतापगढ़- नई दिल्ली पद्मावत
10- 04651- जयनगर अमृतसर स्पेशल
11- 12409- रायगढ़- निजामुद्दीन एक्सप्रेस
12- 22181- जबलपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस