गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह एक फॉर्च्यूनर कार और बस की भीषण टक्कर हो गई। इसमें 9 की मौत हो गई। 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा इतना भयानक था कि घटना के बाद ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया, जिसका इलाज जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लग्जरी बस अहमदाबाद से वलसाड जा रही थी। घटना जिले के वेसवां गांव में हुई है।
PM मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतकों के 2 लाख और घायलों को 50 हजार की राशि देने की घोषणा की है।
अमित शाह ने शोक जताया
हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा- गुजरात के नवसारी में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों का तत्काल इलाज करा रहा है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
कार ड्राइवर को झपकी आने के बाद हादसा हुआ
वलसाड से भरूच एक फॉर्च्यूनर कार जा रही थी। अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई। इसके बाद कार डिवाइडर से उछलकर दूसरी तरफ के ट्रैक पर बस से टकरा गई। मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई। हादसा इतना भयानक था कि घटना के बाद बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया है।
अहमदाबाद में एक प्रोग्राम से लौट रहे थे बस सवार
बस में सवार लोग वलसाड के कोलक गांव के निवासी हैं, जो अहमदाबाद से एक प्रोग्राम से लौट रहे थे। फॉर्च्यूनर कार में दो लोग थे। इनमे से एक प्रो लाइफ केमो फार्मा कंपनी का कर्मचारी था, जिसकी मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटे आई हैं, जिसे इलाज के लिए सूरत रेफर कर दिया गया है।