SSC exam calendar 2023: जेई, JHT सहित अन्य परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, SSC एग्जाम कैलेंडर रिलीज

 SSC exam calendar 2023-24: एसएससी ने आगामी साल 2023-2024 में होने वाली परीक्षाओं के लिए कैंलेंडर जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार, एमटीएस, जेई, स्टेनोग्राफर, एमटीएस, जेएचटी, कांस्टेबल ड्राइवर और एसआई सहित अन्य पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए तिथि घोषित की गई हैं। इन तिथियों में इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन कब रिलीज किया जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे और परीक्षा किस महीने में आयोजित होगी, ये सभी डिटेल्ड दी गई है। हालांकि यह तिथियां अस्थायी हैं। दरअसल, आयोग ने आगामी वर्ष 2023-2024 के लिए अस्थायी परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। इसका मतलब है कि आयोग परीक्षा से जुड़ी तिथियों में परिर्वतन कर सकता है। वहीं, अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे इससे जुड़ी फुल डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं किस दिन है कौन सी परीक्षा।

कंबाइंड हायर सेकेंडरी (Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2022) की परीक्षा मार्च, 2023 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 05 जनवरी, 2023 से शुरू होंगे। परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना रिलीज की जा चुकी है।

मल्टी टास्किंग (नॉनटेक्निकल) स्टाफ, और हवलदार ( (CBIC & CBN)) परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना 17 जनवरी, 2023 को जारी की जाएगी। 17 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। टियर I परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी।

 

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (Combined Graduate Level Examination, 2023) टियर 1 एग्जाम के लिए 1 अप्रैल, 2023 को नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए 1 मई, 2023 से ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो जाएंगे। परीक्षा जून- जुलाई, 2023 में आयोजित की जाएगी।

जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल परीक्षा के लिए 26 जुलाई, 2023 नोटिफिकेशन जारी होगा। 16 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। परीक्षा अक्टूबर, 2023 के महीने में होगी।