दुबई लीग – फटाफट क्रिकेट का रोमांच 13 जनवरी से:अंबानी, अडाणी और शाहरुख की टीमें; पोलार्ड, उथप्पा जैसे खिलाड़ी

टी 20 के फटाफट क्रिकेट के लिए दुबई तैयार हो चुका है। 13 जनवरी से यहां ILT 20 (इंटरनेशनल लीग टी-20) के लिए छह टीमों के बीच मुकाबले होंगे। दुबई लीग की इन छह टीमों में से पांच टीमों के मालिक भारतीय हैं। मुकेश अंबानी की रिलायंस, गौतम अडाणी की स्पोर्ट्सलाइन और शाहरुख खान की नाइट राइडर्स की टीमें यहां मैदान पर नजर आएंगी। प्रत्येक टीम को लगभग 21 करोड़ रुपए का सैलरी कैप दिया गया है।

ILT इसके साथ ही IPL के बाद सबसे सबसे मालदार टूर्नामेंट बन गया है। टॉप प्लेयर कैटेगरी के लिए 3.72 करोड़ रुपए की अधिकतम सीमा रखी गई है। दुबई लीग में खिलाड़ियों के लिए ऑफर भी है। प्लेयर्स की लीग से होने कमाई को टैक्स फ्री करने का सबसे बड़ा ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खिलाड़ी हर सत्र में 1.96 करोड़ रुपए की कमाई ही कर सकता है। दुबई लीग के लिए सबसे बड़ी बाधा स्टेडियम-टेलीविजन के दर्शकों को लेकर है। 12 फरवरी तक चलने वाली दुबई लीग का शेड्यूल बिग बैश और दक्षिण अफ्रीका की लीग के साथ ही है। टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी भी प्री-शेड्यूल के कारण नहीं दुबई लीग में नहीं खेल पाएंगे।

कैरेबियाई खिलाड़ियों का दबदबा
गल्फ जायंट्स (अडाणी की टीम): क्रिस जॉर्डन, हेटमायर, लियाम डॉसन, जेम्स विंस
एमआई अमीरात (अंबानी की टीम): पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, इमरान ताहिर
अबू धाबी नाइट राइडर्स (शाहरुख की टीम): सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, जॉनी बेयरस्टो, पॉल स्टिारलिंग, लाहिरू कुमारा, कॉलिन इंग्राम
दुबई कैपिटल्स (जीएमआर): रॉबिन उथप्पा, रोमन पॉवेल, दुष्मंथा चमीरा, मुजीब उर रहमान
शारजाह वारियर्स (राजेश शर्मा की टीम): मोइन अली, डेविड मलान, एविन लुईस, नबी
डेजर्ट वाइपर्स (अमेरिकी टीम): कॉलिन मुनरो, टॉम करेन, बेन डकेट, वानिंदु हसरंगा

फ्रेंचाइजी टीमों में 84 अंतरराष्ट्रीय और 24 UAE के खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

लीग का फॉर्मेट: राउंड-रॉबिन में हर टीम दूसरी टीम से दो बार खेलेगी। 30 लीग मैच, चार प्लेऑफ होंगे। दुबई में 16, अबु धाबी में 10 और शारजाह में 8 मैच होंगे। हर टीम में संयुक्त अरब अमीरात के चार लोकल खिलाड़ी होंगे।

बॉलीवुड शो: लीग के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह और आरएंडबी सिंगर जेसन डेरुलो प्रस्तुतियां देंगे। अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी का कहना है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्लेयर्स इस लीग से अपनी पहचान बना पाएंगे।
टूर पैकेज: गल्फ ट्रेवल की जीएम एलार्ना कार्वेल का कहना है कि भारत से आने वाले पर्यटक दुबई मैचों को पैकेज में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। दुबई लीग के चलते जनवरी के दूसरे पखवाड़े के बाद यहां प्रति सप्ताह 20 लाख पर्यटकों के आने की संभावना है।