ऑस्ट्रेलिया के ब्राउन ने 270 की स्ट्राइकरेट से रन बनाए:अपना बैट खुद बनाते हैं, 1000+ बैट रिपेयर भी कर चुके

ऑस्ट्रेलिया के 29 साल के जोश ब्राउन बिग बैश टी20 लीग में ब्रिस्बेन हीट की जीत के हीरो रहे। उन्होंने 269.56 की स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के जमाए। जोश ने दूसरे विकेट के लिए नाथन मैक्स्वानी (84) के साथ 73 रन की साझेदारी की। ब्राउन प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। हालांकि, जोश ने खेल की शुरुआत क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल से की थी, लेकिन 13 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। 2019 में जोश को ब्रिटेन में खेलने का मौका मिला। उन्होंने एक पारी में 290 रन बनाए। पूरे सीजन में 1000+ रन स्कोर किए और 43 विकेट चटकाए।

जोश ने 22 साल की उम्र में ब्रिस्बेन में ग्रेड क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने नार्दर्न सबअर्ब क्लब की ओर से डेब्यू किया। 2020-21 सीजन जोश के लिए बेहतरीन रहा। उन्होंने 53 मैच खेले, जिसमें 34.23 की औसत से 1643 रन बनाए। इसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। 21 विकेट भी झटके। क्रिकेट खेलने के अलावा उनमें बैट बनाने की दक्षता भी है। इसके लिए उन्होंने कोर्स किया है।

वे अपने बल्ले खुद बनाते हैं। साथ ही अन्य खिलाड़ियों के लिए भी बल्ले बनाते हैं और रिपेयर भी करते हैं। जोश कहते हैं, ‘मुझे क्रिकेट बैट बनाना बहुत पसंद है। मैं हर साल करीब 100 बल्ले बनाता हूं और 1000 से ज्यादा बल्ले रिपेयर करता हूं। मैंने क्रिकेट में लगभग हर संभव ब्रेक देख लिया है।’ जोश को फिशिंग और गोल्फ खेलना पसंद है।

ब्रिस्बेन हीट की लीग के 6 मैच में सिर्फ दूसरी जीत
ब्रिस्बेन हीट ने मौजूदा BBL सीजन में छह मैच में सिर्फ दूसरी जीत हासिल की। ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 15 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 224/5 का स्कोर बनाया। जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में 209 रन पर 10 विकेट गंवाकर हार गई। जेम्स विंस और जॉर्डन सिल्क ने 41-41 रन बनाए। माइकल नेसर ने 3 विकेट झटके। यह सिडनी सिक्सर्स की 7 मैच में तीसरी हार है। टीम को लगातार 4 मैच जीतने के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा।