Today Gold Silver Rates: 2022 के आखिरी दिनों में सोने की कीमत में देखी जा रही तेज बढ़त नए साल में भी जारी रही। नए साल के दूसरे दिन बाजार खुलने पर सोने और चांदी के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी होने लगी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोना और चांदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोमवार को सोना और चांदी दोनों में जबरदस्त तेजी है। तीन फरवरी 2023 को परिपक्व होने वाले सोने के वायदा भाव में एमसीएक्स पर 38 रुपये या 0.07 प्रतिशत की तेजी देखी गई। 2 जनवरी 2023 को यह 55,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। इस बीच 3 मार्च, 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमतों में भी उछाल देखा गया और यह 69,503 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बिक्री कर रही थी। चांदी में 40 रुपये या 0.06 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
कैसे तय होती है सोने-चांदी की कीमत
भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य, बाजार मांग और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं। कीमती धातुओं की दर को निर्धारित करने में वैश्विक मांग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अलावा शादी-ब्याह का सीजन और मानसून आदि के मौसम का भी इस पर असर पड़ता है।
प्रमुख शहरों में सोना-चांदी की कीमतें
सिटी गोल्ड (प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट) सिल्वर (प्रति किग्रा)
नई दिल्ली 50,750 रुपये 71,300 रुपये
मुंबई 50,600 रुपये 71,300 रुपये
कोलकाता 50,600 रुपये 71,300 रुपये
पुणे 50,600 रुपये 71,300 रुपये
अहमदाबाद 50,650 रुपये 71,300 रुपये
जयपुर 50,750 रुपये 71,300 रुपये
चेन्नई 51,300 रुपये 74,300 रुपये
कहां क्या है सोने का रेट
गुड रिटर्न के मुताबिक आज 10 ग्राम के 24 कैरेट सोने की कीमत इस तरह है-
- दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,200 पर है।
- मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,040 पर बिक रहा है।
- लखनऊ में 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 55,200 रुपये है।
- जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 55,200 रुपये में बिक रहा है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 55,100 रुपये है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,100 रुपये का है।