रोहतक में ट्रांसपोर्ट ऑफिस पर फायरिंग:शटर और शीशे से पार होकर दीवार में घुसी; अंदर कोई नहीं था मौजूद

हरियाणा में रोहतक के सांपला में ट्रांसपोर्ट ऑफिस पर अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि जिस समय गोलियां चलाई गई, उस समय ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

रोहतक के गांव गांधरा निवासी अमरजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने ट्रांसपोर्ट का एक ऑफिस सांपला की चुलियाणा मोड के पास बना रखा है। ऑफिस में 2 कमरे हैं और दोनों कमरों के बाहर शटर लगा हुआ है। नए साल के दिन किसी अज्ञात ने उसके ऑफिस के शटर पर फायरिंग की हुई थी।

दोनों शटरों पर लगी मिली गोलियां
अमरजीत ने बताया कि उसके ऑफिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 गोलियां फायर की गई हैं। दोनों शटरों पर गोलियां लगी हुई थी। एक गेट पर तीन गोली व दूसरे गेट के शटर पर दो गोली मारी गई थी। गोली शटर से पार हो चुकी थी। वही अंदर लगे हुए शीशे के गेट को चीरते हुए सामने वाली दीवार से जा टकराई।

ऑफिस पहुंचने पर पता लगा
उसने बताया कि जब वह सोमवार को ऑफिस पहुंचा तो देखा कि पीछे से किसी ने फायरिंग की हुई है। जिसके निशान गेट के शटर पर भी थे। अमरजीत ने कहा कि उसकी किसी से न तो दुश्मनी है और न ही किसी ने धमकी दी हुई, लेकिन फिर भी उसके ऑफिस पर फायरिंग हुई है। किसी अज्ञात उसके ऑफिस पर फायरिंग की।

ट्रांसपोर्टर पुलिस को दी शिकायत
इस घटना का पता लगते ही ट्रांसपोर्टर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से वारदात संबंध में साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।