आज साल का पहला टी-20 इंटरनेशनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें आखिरी बार 118 दिन पहले 6 सितंबर 2022 को एशिया कप में भिड़ी थीं। उस मुकाबले को श्रीलंका ने जीता था। ऐसे में भारत के पास हिसाब बराबर करने का मौका है।
इस बार भारत की टी-20 टीम हार्दिक की कप्तानी में उतर रही है। टीम में नए चेहरे हैं। सूर्यकुमार यादव को पहली बार उप कप्तान बनाया गया है। ऐसे में जान लेते हैं, इस भिड़ंत में दोनों टीमें किन 11-11 खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। हमने बैटिंग ऑर्डर के लिहाज से दोनों टीमों की प्लेइंग-11 को आमने-सामने रखा है।