केआरके का दावा- बदला जाएगा पठान का नाम:बोले- फिल्म में नहीं रहेगी भगवा बिकिनी, मेकर्स ने खबरों को किया खारिज

कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में अब सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक केआरके यानी कमाल आर खान ने फिल्म को लेकर एक बड़ा दावा किया है। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके ने ट्वीट में क्लेम किया है कि शाहरुख की फिल्म पठान का नाम बदला जाएगा। इतना ही केआरके ने ये कहा कि मेकर्स पठान की रिलीज डेट बदलने के बारे में भी सोच रहे हैं। हालांकि, फिल्म मेकर्स ने इस तरह कि किसी भी बदलाव की खबर को खारिज कर रहे हैं

यह कंफर्म है कि पठान का टाइटल बदला जाएगा- केआरके
ट्विटर हैंडल पर केआरके ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘ यह कंफर्म है पठान का टाइटल अब चेंज हो रहा है। गाने में भगवा बिकिनी भी नहीं होगी। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदलने का फैसला किया है। फिल्म की नई रिलीज डेट आज या कल में आ जाएगी।’ केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में है।

मैंने पहले ही कहा था पठान टाइटल गलत है- केआरके
2 जनवरी को किए ट्वीट में केआरके के लिखा- ‘ आज पठान का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ। यह इस बात का सबूत है कि कुछ दिन पहले जो कुछ भी मैंने कहा था वो सच है। शाहरुख ने फिल्म का टाइटल बदलने का फैसला किया है। मैंने फिल्म अनाउंसमेंट के दिन की कहा था कि टाइटल गलत है, लेकिन शाहरुख ने मेरी बात नहीं मानी। आखिर वो अब मेरी बात मानने पर मजबूर हो गए।’ बता दें कि केआरके काफी समय से यह दावा कर रहे हैं कि पठान फिल्म की रिलीज और नाम बदला जाएगा।

पोस्ट पर यूजर्स ने किया रिएक्ट
केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अगर रिलीज डेट नहीं पोस्टपोन हुई तो आप रिव्यू देना बंद कर देना प्लीज।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- पठान का नाम यही रहेगा, नहीं बदलेगा।’ केआरके के इस पोस्ट पर कई लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।