दो साल बाद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2023 फिजिकल फॉर्मेट में वापसी कर रहा है। 5 से 8 जनवरी के बीच इसका आयोजन लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में होगा। दुनिया के इस सबसे बड़े टेक शो में करीब 2,400 कंपनियां हिस्सा ले रही है। सोनी, सैमसंग, LG, AMD, इंटल, NVIDIA जैसे प्रमुख कंज्यूमर टेक ब्रांड भी इसमें शामिल है। आइए जानें इस साल CES क्या कुछ नया देखने को मिलेगा…
पहला वायरलेस ओएलईडी टीवी
सीईएस में दुनिया का पहला वायरलेस ओएलईडी टीवी प्रदर्शित किया जा सकता है। इसे अमेरिकी कंपनी डिस्लेस ने तैयार किया है। यह टीवी 2023 के आखिर में बाजार में उपलब्ध होगा। यह टच और वॉयस कमांड से चलेगी। इसे हाथ के इशारों से कंट्रोल किया जा सकेगा। बड़ी स्क्रीन बनाने के लिए दो टीवी जोड़ी जा सकेगी।
हाई-एंड गेमिंग मॉनिटर
एलजी लेटेस्ट फ्लैगशिप गेमिंग मॉनिटर- एलजी अल्ट्रागियर ओएलईडी पेश करेगी। इसमें 240 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट जैसी सुविधाएं होंगी। कंपनी ओएलईडी व वेब ओएस टेक्नोलॉजी के साथ नए स्मार्ट टीवी, साउंडबार और स्पीकर्स के अलावा स्मार्टफोन कैमरा भी पेश सकती है।
दुनिया का पहला डुअल UHD गेमिंग मॉनिटर
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने मॉनिटर लाइनअप में नए मॉडल पेश करने की घोषणा की है। इसमें दुनिया का पहला डुअल यूएचडी गेमिंग मॉनिटर ओडिसी नियो जी9 शामिल है। सैमसंग की ओडिसी, व्यूफिनिटी और स्मार्ट मॉनिटर लाइनअप में नई पेशकश शानदार इमेज क्वालिटी प्रदान करेगी। इसमें कई सारे इनोवेटिव फीचर भी मिलेंगे।
डेल
डेल अपने नए गेमिंग लैपटॉप की घोषणा करेगा, जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन एलियनवेयर एक्स सीरीज़ और एलियनवेयर एम सीरीज़ के लैपटॉप शामिल हैं। ये 13 वीं जेनरेशन के इंटेल कोर सीपीयू और जीपीयू की आरटीएक्स 4000 सीरीज से पावर्ड हो सकते हैं। ये लैपटॉप अपने पहले के लैपटॉप्स की तुलना में पतले होने की संभावना है और बेहतर कूलिंग सॉल्यूशन से लैस होंगे।
हेल्थ ट्रैक के लिए स्मार्ट रिंग
हेल्थकेयर सॉल्यूशंस कंपनी मोनवो हेल्थ विशेष रूप से महिलाओं की सेहत को ट्रैक करने के लिए एक स्मार्ट रिंग ‘एवी’ डिजाइन की है। सीईएस 2023 में इसका प्रदर्शन किया जाएगा। एवी हार्ट रेट, एसपीओ2, ब्लड में ऑक्सीजन के लेवल की जानकारी देगी। इसके अलावा ओव्यूलेशन ट्रैकिंग, मासिक धर्म के लक्षणों की ट्रैकिंग, एक्टिविटी प्रोफाइल आदि की भी जानकारी देगी। स्मार्ट रिंग की कीमत करीब 25,000 रुपए हो सकती है।
सैमसंग नया फ्रिज पेश करेगी
सैमसंग 32 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ नया फ्रिज ‘बिस्पोक रेफ्रिजरेटर फैमिली हब प्लस’ पेश करेगी। पिछले सैमसंग फैमिली हब रेफ्रिजरेटर्स में 21.5 इंच का डिस्पले था। नया फ्रिज का इंटीग्रेटेड स्मार्टथिंग्स हब कई स्मार्टथिंग्स डिवाइसेस को नियंत्रित और मॉनिटर कर सकता है। यह छह स्मार्टथिंग्स होम लाइफ सर्विसेस – एयर केयर, होम केयर, पेट केयर, कपड़ों की देखभाल, एनर्जी और कुकिंग को सपोर्ट करता है।