मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 1700 खाली पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एमपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इंग्लिश, बॉटनी, हिंदी, भूगोल, इतिहास, होम साइंस, लॉ सहित कुल 36 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी। इसके अलावा 255 पद ग्रंथपाल के भी हैं।
पदों की संख्या : 1696
खास तारीखें
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 15 फरवरी 2023
- आवेदन की आखिरी तारीख : 14 मार्च 2023
वैकेंसी डिटेल्स
- बॉटनी -126
- केमेस्ट्री -160
- इंग्लिश -200
- जियोग्राफी -23
- हिंदी -116
- इतिहास -77
- मैथ्स -5
- दर्शन शास्त्र-12
- पर्यावरण-31
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी किया होना चाहिए। साथ ही यूजीसी नेट/सीएसआईआर की ओर से आयोजित स्लेट/सेट परीक्षा पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।