पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले की जांच कर रही ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम (JIT) ने बड़ा खुलासा किया है। JIT के मुताबिक, इमरान खान पर एक नहीं बल्कि चार शूटर्स ने अलग-अलग जगह से गोलियां चलाई थीं। इनमें से सिर्फ एक शूटर नवीद मेहर घटनास्थल से गिरफ्तार हुआ था। बाकी तीन शूटर कौन थे और उन्होंने किस बंदूक से गोलियां चलाईं, इसका पता नहीं लग सका है।
बता दें कि 3 नवंबर 2022 को लॉन्ग मार्च के दौरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था। उस समय वह कंटेनर पर अपने समर्थकों से साथ खड़े हुए थे। हमले में उनके कई समर्थक भी घायल हुए थे।
3 शूटर्स ने काफी ऊंचाई से गोलियां चलाईं
JIT के एक सदस्य के मुताबिक गिरफ्तार हुए नवीद के अलावा बाकी तीन शूटर्स ने काफी ऊंचाई से गोलियां चलाईं थीं। उन्होंने बताया- JIT की जांच लगभग पूरी हो गई है। पंजाब फॉरेंसिक साइंस एजेंसी से कुछ रिपोर्ट आना बाकी हैं। इसके बाद जांच रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी।
हमले में 13 लोगों को लगी थीं गोलियां
JIT ने बताया कि हमले में खान को तीन गोलियां लगी थीं। हमले में कुल 13 लोग घायल हुए थे। JIT ने लॉन्ग मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में खामियां होने का भी जिक्र किया है। JIT का गठन पंजाब सरकार ने किया था। लाहौर के एडिशनल आईजी गुलाम महमूद डोगर को JIT का मुखिया बनाया गया था।
पॉलीग्राफ टेस्ट में फेल हुआ हमलावर नवीद
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृहमंत्री ओमार सरफराज चीमा ने कहा था कि इमरान खान पर हुआ हमला एक सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने आगे कहा- नवीद एक प्रशिक्षित हत्यारा है और वो अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद था। नवीद पॉलीग्राफ टेस्ट में भी फेल हुआ था। उसने पुलिस को बताया था कि इमरान की रैली में अजान के समय DJ बज रहा था, इसलिए वह इमरान को मारना चाहता था।