चायनीज ब्रांड पोको (POCO) ने भारत में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी सी सीरीज में उतारे पोको सी50 (POCO C50) में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HDप्लस डिस्प्ले मिलता है। यह रॉयल ब्लू और कंट्री ग्रीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
पोको सी50 के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपए और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,299 रुपए रखी गई है। लेकिन, लॉन्चिंग ऑफर्स में कस्टमर इस फोन के 2 जीबी रैम वैरियंट को 6,249 रुपए और 3 जीबी रैम वैरियंट को 6,499 रुपए में खरीद सकते हैं। पोको C50 10 जनवरी से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिक्री के लिए अवेलेबल रहेगा।
पोको सी50 स्पेसिफिकेशन
बैटरी और चार्जर : फोन में 5000 mAh की क्षमता वाली लीथियम आयन पोलीमर बैटरी दी गई है जो बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा : पोको सी50 के रियर पैनल पर डेप्थ सेंसर के साथ 8 मैगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जो 30 फ्रेम/सेकंड पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मैगापिक्सल का सैल्फी कैमरा दिया गया है।
डिस्प्ले : फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस IPS LCD वाटरड्रोप डिस्प्ले दी गई है। इसका टच सेंपलिंग रेट 120Hz, रिफ्रेश रेट 269 पीपीआई पर 60Hz और रिजोल्युशन 720×1600 पिक्सल है।
डायमेंशन : फोन का डायमेंशन 164.9×76.75×9.09 एमएम और वैट 192 ग्राम है।
प्रोसेसर औक OS: पोको C50 में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 गो एडिशन सोफ्टवेयर पर काम करता है।
मैमोरी : इसके साथ 3 जीबी तक LPDDR 4X रैम के साथ 32 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। वहीं इंटरनल मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया सकता है।
सिक्योरिटी : प्रोटेक्शन के लिए रियर फिंगर सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।
नैटवर्क और कनेक्टीविटी : कनेक्टीविटी के लिए फोन में 4G/3G/2G सपोर्ट ड्यूल सिम+ माइक्रो एसडी कार्ड, 3.5MM का हैडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई अवेलेबल है।
अन्य : बजट फोन में WI-FI, ब्लूटूथ, GPS, A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं लाइट सेंसर, वर्चुअल प्रोक्सीमिटी सेंसर और एक्सलेरोमीटर जैसे सैंसर दिए गए हैं।