बच्चों की तस्वीर लेने पर बुरी तरह भड़के शाहिद कपूर:ट्रोलर्स बोले- फिल्में मिलना बंद हो गई लेकिन अकड़ कम नहीं हुई

4 जनवरी को शाहिद कपूर वाइफ मीरा और बच्चों के साथ नए साल की छुट्टियां मनाकर वापस लौटे। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही मीडिया वालों ने शाहिद और उनकी फैमिली की फोटोज क्लिक करनी शुरू कर दी।

शाहिद को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी को फटकार लगा दी। दरअसल पैप्स शाहिद के बच्चों की तस्वीर ले रहे थे, इसी बात से नाराज शाहिद ने कहा- क्यों ले रहा है वीडियो? क्यों ले रहा है?”

लोगों को रास नहीं आया शाहिद का अंदाज
शाहिद कपूर अपनी फैमिली की प्राइवेसी को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। हालांकि शाहिद का ये रवैया कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने शाहिद को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक ट्रोलर ने लिखा- ‘मूवी मिलना बंद हो गई लेकिन अकड़ कम नहीं हुई।’

वहीं एक ने लिखा- ‘इस बंदे का अलग ही नशा रहता है।’

एक और ट्रोलर ने लिखा- ‘इन लोगों को पब्लिक ही बनाती है और बाद में पब्लिक को ही आंख दिखाते हैं।’

शाहिद की फिल्म जर्सी फ्लॉप हुई थी

शाहिद कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म जर्सी थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। शाहिद की 2023 में कई फिल्में फ्लोर पर हैं। इनमें ब्लडी डैडी और बुल जैसी फिल्में शामिल हैं।

शाहिद के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी। मीरा और शाहिद के बीच में 10 साल का एज गैप है। शादी के पहले तक मीरा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती थीं। शाहिद और मीरा के मीशा और जैन नाम के दो बच्चे भी हैं।

शाहिद अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर मनाने फॉरेन गए थे। वहां बीच पर से मीरा ने फोटोज भी शेयर की थी। जिसमें दोनों काफी क्लोज पोज में दिखाई दे रहे हैं।