तहरीक-ए-तालिबान के निशाने पर पाकिस्तान की संसद:इस्लामाबाद की मारगल्ला हिल्स से वीडियो मैसेज जारी कर कहा- ‘हम आ रहे हैं’

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को आतंकी सगंठन तहरीक ए तालिबान यानी TTP से भी कड़ी चुनौतियां मिल रही हैं। TTP लगातार वहां आतंकी हमले कर पाकिस्तान की समस्याओं को और बढ़ा रहा है।

अब TTP ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें पाकिस्तान का पार्लियामेंट और एक व्यक्ति के हाथ में कागज का टुकड़ा दिखाई दे रहा है। इस पर अंग्रेजी और उर्दू में लिखा है, ‘हम आ रहे हैं’। इस दौरान वह पार्लियामेंट की ओर इशारा कर रहा है।

वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो इस्लामाबाद की मारगल्ला हिल्स से बनाया गया है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

खैबर पख्तूनख्वा में हैं 10 हजार के करीब TTP के आतंकी
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद TTP और ताकतवर हुआ है। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने डॉन को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि अफगानिस्तान से सटे खैबर पख्तुनखवा में 7 हजार से 10 हजार के करीब TTP के आतंकी हैं। इनमें से कुछ आतंकियों ने पहले TTP के लिए काम छोड़ दिया था लेकिन, हाल ही के दिनों में वो फिर से एक्टिव हो गए हैं।

सनाउल्लाह ने यह भी कहा कि इन आतंकियों को उनके 25 हजार फैमिली मेंबर्स का भी साथ मिल रहा है। साथ ही कुछ लोकल लोग भी इन आतंकियों के साथ अवैध वसूली और ब्लैकमेल के कामों में जुड़े हैं।