इंदौर इन्वेस्टर समिट पर बोले CM शिवराज:3 दिन 18-18 घंटे कंपनियों से वन-टू-वन करूंगा, चीन से बोरिया-बिस्तर समेटकर आना चाहते हैं उद्योगपति

मप्र इस महीने दो बड़े इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इसमें शिरकत करेंगे। 66 देश इसका हिस्सा होंगे। दो राष्ट्र प्रमुख, चार विदेश-वित्त मंत्री आ रहे हैं। भास्कर ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इसी पर बातचीत की।

 इन्वेस्टर समिट सिर्फ इवेंट बनकर न रह जाए, इसके लिए क्या करेंगे?

सीएम: भाषण से टाइअप नहीं होते, तीन दिन वहां रोज 18 घंटे बैठूंगा और 314 कंपनियां से वन-टू-वन मीटिंग करूंगा।

 ग्लोबल समिट से हमारी सबसे बड़ी उम्मीद क्या है?

सीएम: बायर-सेलर मीट होगी। हमारे एक्सपोर्टर की वन-टू- वन मीटिंग होगी। मप्र में जो उत्पाद बने हैं, वे दुनिया में जाएंगे। पूरी दुनिया में मप्र की ब्रांडिंग होगी। चाहे टूरिज्म हो, वाइल्ड लाइफ हो, हेरिटेज हो या धार्मिक टूरिज्म। उत्पादन में हमने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, ड्यूरम व्हीट, बासमती चावल प्रदर्शित करेंगे। हमारे खानपान और स्वच्छता को हम दुनिया के सामने रखेंगे।

 प्री-बुकिंग इस बार कैसी है?

सीएम: रजिस्ट्रेशन 100 डॉलर देकर हुए हैं, मुफ्त नहीं। हर बार 2000 होते थे, इस बार 3800 हो गए हैं। ये दोगुने हैं।

 चाइना प्लस वन स्ट्रैटेजी से क्या मप्र को भी उम्मीद है?

 कई उद्योगपति चीन से बोरिया-बिस्तर समेटकर अपने देश में आना चाहते हैं। वो मप्र में फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। इनमें सेमीकंडक्टर और फार्मा सेक्टर के कुछ बड़े ग्रुप्स हैं।,

 आपने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किन बड़े बिजनेस हाउस को खुद फोन कर, मिलकर न्याेता दिया है?

सीएम: 70 बड़े बिजनेसमैन हैं, जिनका 5000 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर है। 10 हजार टर्नओवर वाली कंपनियां भी हैं। टाटा के चंद्रशेखरन, अजय पिरामल, कुमार मंगलम बिड़ला, सुनील भारती मित्तल से मैंने खुद बात की है और उन्हें बुलावा दिया है।

सिर्फ इवेंट बनकर न रह जाए, कंपनी से डील मुकम्मल हो जाए, इसके लिए क्या खास करेंगे?

सीएम: भाषण से टाइअप नहीं होतीं चीजें, टाइअप होती हैं वन-टू-वन से, इसलिए मैं वहां तीन दिन रोज 18 घंटे बैठूंगा और कंपनियों से वन-टू-वन मीटिंग करूंगा। 314 कंपनियां हैं, जो मुझसे वन-टू-वन मीटिंग करना चाहती हैं। 25% सक्सेस रेट है डील का। यह संभव नहीं कि आज बात की और कल लगा दिया।

माफिया-दुष्कर्मियों के खिलाफ अभियान चलाया, उनसे जमीनें मुक्त करवाईं, उसे निवेश के लिए देंगे?

सीएम: जो शहरों में हैं, वहां मल्टी बनाएंगे। जो शहर से दूर हैं, उन्हें निवेश के लिए दे सकते हैं। कलेक्टर उसे छांट रहे हैं। शहर से दूर लोग नहीं रहेंगे, बेहतर है व्यवसाय के लिए उसका इस्तेमाल करें।

 ऐसा क्या है, जो पहली बार इस समिट में हो रहा है?

सीएम: एग्जीबिशन में अद्वैत लोक बनाया जा रहा है, जिसमें वेदांत विरासत को दिखाया जाएगा। पहली बार दुनियाभर से आए लोग होमस्टे में इंदौर के परिवारों के साथ रहेंगे, 100 लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इवेंट में आने वाले हर प्रतिनिधि के नाम पर एक पेड़ भी लगाया जाएगा। एग्जीबिशन में विदेशी स्टॉल भी लग रहे हैं। इतने बड़े पैमाने पर मप्र में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट नहीं हुई है।

 किस सेक्टर में सबसे ज्यादा उम्मीद है?

सीएम: टेक्सटाइल और रेडिमेड गारमेंट में हमारी सबसे ज्यादा रुचि है, क्योंकि उसमें सबसे ज्यादा रोजगार हैं। उसमें भी खास यह कि इससे मिलने वाले रोजगार बेटियों को मिलते हैं। इसके अलावा फार्मा, टूरिज्म, आईटी, ऑटोमोबाइल भी फोकस कर रहे हैं।

 कई बार इन्वेस्टर समिट में बिजनेस ग्रुप जमीन ले लेते हैं, पर कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करते, इसका क्या करेंगे?

सीएम: हमने समय सीमा तय कर दी है। अगर उस दौरान फैक्ट्री नहीं लगाई तो आवंटन निरस्त हो जाएगा, और इसका हम कड़ाई से पालन करेंगे।