महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ठाणे जिले के ग्रामीणा इलाकों में 27 जनवरी से कक्षा 5वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएगी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरबन डेवलपमेंट मिनिस्टर एकनाथ शिंदे (Urban Development Minister, Eknath Shinde)ने आश्रम विद्यालयों सहित सभी माध्यमों के स्कूलों को फिर से खोलने के निर्देश जारी किए, जो पिछले 10 महीनों से कोरोना महामारी के कारण बंद चल रहे थे। वहींं छात्र-छात्राएं ध्यान रखें कि स्कूल आने के लिए उन्हें अपने पैरेंट्स से लिखित में अनुमति लाना अनिवार्य होगी। सरकार के निर्देशानुसार कक्षाओं में शामिल होने के लिए माता-पिता की सहमति आवश्यक है, इसके बिना कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने पिछले सप्ताह संबंधित क्षेत्रों में वहां की मौजूदा स्थितियों के आधार पर कक्षा 5 से 8 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की थी। डिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि ठाणे जिले के शहरी क्षेत्रों के स्कूलों के बारे में एक अलग निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा, अंबरनाथ और कुलगांव- बदलापुर नागरिक परिषदों की सीमा में आने वाले स्कूलों के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं इस संबंध में जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।