यह 10 मिनट में 40 इंग्लिश वर्ड सीखने की सीरीज में मेरा सातवां आर्टिकल है।
अब आप जानते ही हैं अधिकांश अंग्रेजी ‘रूट वर्ड्स’ ग्रीक और लैटिन भाषाओं से आए हैं। रूट वर्ड्स के माध्यम से वोकैबुलरी बनाने के लिए एक उपयोगी तरीका यह है कि पहले एक रूट वर्ड को देखें और फिर उस आधार के साथ जाने वाले परिचित उपसर्गों (प्रीफिक्स) और प्रत्ययों (सफिक्स) की तलाश करें।
शुरू करते हैं ‘40 वर्ड्स 10 मिनट में’ की एक और यात्रा
मैं आपको रूट वर्ड दूंगा, और फिर उससे बनने वाले इंग्लिश वर्ड्स और उनका मतलब।
1) Pater: यह लैटिन से आया है, इसका अर्थ ‘पिता’ है।
इस रूट से हमें ये शब्द प्राप्त होते हैं:
PATRIOT (पेट्रियट): ‘फादरलैंड का सपोर्टर’, देशभक्त
PATRON (पेट्रन): पिता या संरक्षक
PATERNAL (पैटर्नल): पिता से प्राप्त हुआ या पैतृक
PATRIARCH (पैट्रिआर्क): पिता का शासन या पुरुषों के शासन के लिए जनरल शब्द
REPATRIATE (रिपेट्रिएट): किसी को ‘फादरलैंड’ में आने देना
EXPATRIATE (एक्सपेट्रिएट): किसी को ‘फादरलैंड’ से बाहर निकालना, देश निकाला
PERPETRATE (परपेट्रेटर): किसी एक्शन को ‘फादर’ करना जैसे कोई क्राइम
COMPATRIOT (कंपैट्रियोट): साथी देशभक्त
PATRONYMIC (पेट्रोनिमिक): पिता कुल या गोत्र का नाम
कुल हुए 9 वर्ड्स। मजा आया? आसान है न?
2) Omni: यह शब्द लैटिन भाषा से आया है जिसका अर्थ है ‘सर्व या सभी’।
इस रूट से हमें ये शब्द प्राप्त होते हैं:
OMNIFIC (ओमनिफिक): सभी कुछ बनाने में सक्षम
OMNISCIENT (ओमनीशियंट): कोई व्यक्ति जिसे सब के बारे में सब कुछ पता हो
OMNIPOTENT (ओमनिपोटेंट): सभी प्रकार की शक्तियों से लेस
OMNIFARIOUS (ओमनीफेरियस): सभी तरह का
OMNIPRESENT (ओमनीप्रेसेंट): सभी जगह व्याप्त
OMNIVOROUS (ओम्नीवोरस): सभी कुछ खाने वाला
कुल हुए 15 वर्ड्स। मजा आया? आसान है न?
3) Magni: यह शब्द ‘लैटिन’ से आता है जिसका अर्थ है ‘बड़ा’।
इस रूट से हमें ये शब्द प्राप्त होते हैं:
DEMAGNIFY (डिमेग्नीफाय): छोटा कर के दिखाना
MAGNITUDE (मैग्नीट्यूड): किसी वस्तु का बड़ा आकार या महत्व
MAGNOSCOPE (मैगनोस्कोप): पिक्चर्स को बड़ा करने का उपकरण
MAGNIFICENT (मेग्निफिशियंट): अत्यधिक प्रभावशाली, भव्य, शानदार
MAGNIPOTENT (मैगनीपोटेंट): बड़ी शक्तियों वाला
MAGNANIMITY (मेग्नेनिमिटी ): बड़प्पन, उदारता
MAGNILOQUENT (मैगनीलोक्वेंट): जोर-शोर से आडंबरपूर्ण भाषा में बोलना
MAGNIFICATION (मैग्निफिकेशन): किसी चीज को बड़ा करने की प्रक्रिया
कुल हुए 23 वर्ड्स। कितनी सरलता से बंचिंग हो पा रही है, है न?