सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आईआईटी ने गैर-शैक्षणिक पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत 131 पदों पर लेवल-3, लेवल-6 और लेवल-10 में भर्तियां की जाएगी। जिसके लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, नर्सिंग, एमबीबीएस डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आईआईटी की ऑफिशियलल वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर 9 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – 4 पद
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 4 पद
- मेडिकल ऑफिसर – 3 पद
- जूनियर इंजीनियर – 10 पद
- जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेंडेंट – 4 पद
- फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर – 2 पद
- स्टाफ नर्स – 4 पद
- जूनियर टेक्नीशियन – 100 पद
योग्यता
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार – कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री
- मेडिकल ऑफिसर – एमबीबीएस के साथ 3 वर्ष का एक्सपीरियंस
- जूनियर इंजीनियर – सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
- जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट – एग्रीकल्चर / सिविल /बायोइंजीनियरिंग /बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी /बीटेक
- पीटीआई – फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन के साथ कोचिंग में डिप्लोमा
- स्टाफ नर्स – 12वीं पास के साथ जनरल नर्सिंग में 3 वर्षीय कोर्स
- जूनियर टेक्नीशियन – विभिन्न विषयों में ग्रेजुएशन।
सैलरी
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, मेडिकल ऑफिसर – 56100 से 177500 रुपए
- जूनियर इंजीनियर, जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेंडेंट, पीटीआई, स्टाफ नर्स – 35400 से 1,12,400 रुपए
- जूनियर टेक्नीशियन – 21700 से 69100 रुपए
आयु सीमा
ग्रुप ए के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 45 साल है। वहीं, ग्रुप बी के लिए यह 21 से 35 साल तक है।
आवेदन शुल्क
ग्रुप ए के लिए
सामान्य वर्ग-1000 रुपए
एससी और एसटी- 500 रुपए
ग्रुप बी के लिए
सामान्य और ओबीसी वर्ग- 700 रुपए
एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार : कोई शुल्क नहीं देनी होगी।