यूपी की बड़ी खबरें:नोएडा में तीन गाड़ियां आपस में टकराई, कार ड्राइवर घायल

नोएडा में शनिवार को कोहरे के चलते एलीवेटिड रोड पर तीन गाड़ियां आपस में टक्करा गई। हादसे में कार सवार तुषार शर्मा घायल हो गए। वहीं, रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल तुषार को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना सेक्टर- 24 की है।

एलीवेटिड रोड पर तीन गाड़ियां होंडा ब्रिवो UP-85 AH 1247, एक्सयूवी UP-14 CL 6151 और एक्सयूवी 500 UP-14 BX 9594 आपस में टकरा गई। जिसमें होंडा ब्रिवो कार सवार घायल हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराकर यातायात व्यवस्था को दोबारा चालू कराया। खबर अपडेट की जा रही है।