Delhi Traffic Advisory: धार्मिक जुलूस के कारण राजधानी के कई मार्गों पर लगा भीषण जाम, एडवाइजरी जारी

 सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ के 811वें उर्स-ए-मुबारक के उपलक्ष्य में रविवार को निकाले गए धार्मिक जुलूस के चलते राजधानी के कई मार्गों पर भीषण जाम लग गया। जिन इलाकों जाम से सबसे ज्यादा बुरा हाल रहा, उनमें मध्य और साउथ दिल्ली प्रमुख रूप से शामिल हैं। जाम का सबसे ज्यादा असर एनएच- नौ और आइपी पार्क के पास सराय काले खां की तरफ रिंग रोड पर पड़ा। इससे आइटीओ पर भी यातायात प्रभावित हुआ।

यातायात पुलिस ने उर्स-ए-मुबारक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें 8 से 10 जनवरी तक कुछ मार्गों से बचने को कहा गया है। यातायात पुलिस ने जिन जगहों पर रूट डायवर्ट किया है उनमें आइटीओ, रिंग रोड के कुछ हिस्सों में और मथुरा रोड, मटिया महल रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट और बीएसजेड मार्ग मुख्य रूप से शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जरूरत पड़ने पर लोधी रोड, आइएनए मार्केट, सफदरजंग रोड और हौज खास से कुतुब मीनार तक वाहनों के आवागमन पर रोक भी लगाई जा सकती है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वो जाम की संभावनाओं के मद्देनजर अपने घर से थोड़ा पहले ही निकलें। साथ कुछ दिनों के लिए लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की भी अपील की गई है। पुलिस ने आम लोगों से सड़क के बगल में अपनी गाड़ियां पार्क करने से भी बचने को कहा है।

रविवार को इन इलाकों में हुई परेशानी

जामा मस्जिद, मातिया महल, चितली कबर, तिराहा बैरम खान, दिल्ली गेट, आइटीओ, प्रगति मैदान, मटका शाह बाबा, पुराना किला, सुंदर नगर, ओबेराय होटल, दरगाह हजरत निजामुद्दीन। सोमवार को यहां हो सकती है दिक्कत लोधी रोड, सफदरजंग रोड, आइएनए, ग्रीन पार्क, हौजखास, आइआइटी गेट, अधिसिनी गांव, दरगाह माइसाहिबा।

मंगलवार को इन इलाकों में पड़ेगा प्रभाव

मीना बाजार, काइला मस्जिद, अंधेरिया मोड़, एमजी रोड, गुरुग्राम, आया नगर बार्डर।