देश-दुनिया में कोरोना का खतरा:जापान में संक्रमण को लेकर वॉर्निंग जारी, एक्सपर्ट बोले- 15 जनवरी के बाद मामलों में उछाल आएगा

चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत, जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच जापान में एक्सपर्ट्स ने कोरोना को लेकर वॉर्निंग जारी कर दी है। जापानी मीडिया NHK वर्ल्ड के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि 15 जनवरी के बाद कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा सकता है।

इसके अलावा जापान ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चीन से आए यात्रियों के लिए टेस्टिंग जरूरी कर दी है। यानी अब चीन से जापान आने वालों का कोरोना टेस्ट होगा। अब तक यहां आने वाले चीनी यात्रियों को सिर्फ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी था।

पहले भारत में कोरोना की स्थिति देखते हैं…
भारत में रविवार को कोरोना के 170 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक शख्स की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अभी 2,371 एक्टिव केस हैं।

अब जानते हैं दुनिया में कोरोना की क्या स्थिति है…

चीन: एक्सपर्ट बोले- जल्द खत्म हो सकता है कोविड

  • शंघाई के इन्फेक्शन डिसीज स्पेशलिस्ट झांग वेन्होंगे ने कहा है कि चीन में कोरोना जल्द खत्म हो जाएगा। झांग के मुताबिक, चीन में बाकी देशों की तरह ही कोरोना एक खास हिस्से तक सिमट कर रह जाएगा। इस स्टेज को एंडेमिक कहते हैं। वेन्होंगे ने कहा- चीन में कोविड पीक तक पहुंच गया है। अब हमारे पास कई तरह की मेडिकल फेसेलिटीज मौजूद हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना भी मामूली फ्लू की तरह हो जाएगा। यह एक मौसमी बीमारी बनकर रह जाएगा।
  • चीन ने तीन साल से बंद सभी बॉर्डर को खोल दिया है। रविवार को हांगकांग और मेनलैंड चाइना के बीच यात्रियों की आवाजाही हुई। इन लोगों के लिए क्वारैंटाइन जैसा बड़ा प्रोटोकॉल भी खत्म कर दिया गया है।
  • चीन में बॉर्डर खुलने के बाद लोग बिना आइसोलेशन के यात्रा कर सकेंगे। चीन में लूनर न्यू ईयर 21 जनवरी से शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगले 40 दिन में देश में 200 करोड़ लोगों के आने-जाने की संभावना है। महामारी की शुरुआत के बाद से चीनियों के लिए यह बिना किसी प्रतिबंध के पहला लूनर न्यू ईयर होगा।