यूपी में 30 जनवरी को होने वाले शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव की 5 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना पूरा प्लान तैयार कर लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के डायरेक्शन पर 5 कैंडिडेट घोषित किए गए हैं। पार्टी ने बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से जयपाल सिंह ‘व्यस्त’, कानपुर-उन्नाव स्नातक क्षेत्र से अरुण पाठक, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक खंड क्षेत्र से देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर-उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया और झांसी-प्रयागराज शिक्षक स्नातक क्षेत्र से डॉ. बाबू लाल तिवारी को विधान परिषद के चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के मुताबिक भाजपा का प्लान 39 जिलों के हर वोटर तक पहुंचने का है। इसके लिए सांसद, विधायक, एमएलसी से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, मेयर, नगर पंचायत अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी जा चुकी है।