दिल्ली के रोहतक रोड पर सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास आज मंगलवार को हादसा हो गया। डीटीसी बस का ब्रेक फेल होने से हुए हादसे में तीन महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गया।
घायलों को इलाज के लिए जीवन माला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर के आला अधिकारी पहुंचे हैं। फिलहाल मौके पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है। गनीमत है कि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।