कैलाशा लाइव पर झूमा गोरखपुर:कैलाश खेर बोले- ये महादेव की धरती है; तेरी दीवानी, बगड़ बम.बम…बम लहरी पर गूंजी तालियां

गोरखपुर महोत्सव की पहली शाम कैलाश खेर के नाम रही। उनकी गायिकी के दीवाने लुत्फ उठाते नजर आए। हिट गानों पर झूमते हुए देर रात तक कुर्सियों पर डटे रहे। फेमस सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर मंच पर बुधवार को करीब 9.45 बजे आए थे। ऑडियंस से कहा कि गोरखपुर तो कई बार आया। लेकिन, कभी गोरखपुर महोत्सव जैसे आयोजन में गाने का मौका नहीं मिला। आज आपके सामने हूं…।

‘गोरखपुर के लोग महादेव के भक्त हैं’
मंच पर आते ही उन्होंने कहा कि ये गुरु गोरक्षनाथ की धरती है। गोरखपुर के लोग महादेव के भक्त हैं। इसलिए आज भजन से शुरू कर रहा हूं। उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ और मछिंदरनाथ के बीच के संवाद का जिक्र करते हुए कहा “कहे गोरख जी, सुना मछिंदर…।”

भजन गाकर की शुरूआत
उन्होंने गाया, “कागा सब तन खाइयो मेरा चुन…चुन..खाइयो मांस” से की शुरूआत करते हुए “जाना जोगी दे नाल…जोगी… मेरा, मैं तो तेरे प्यार में ​दीवाना हो गया…,आओ जी, आओ जी,…तौबा, तौबा वे…तेरी सूरत….”।

…तेरी दीवानी, जय, जयकारा पर झूमा गोरखपुर
दरअसल, ‘गोरखपुर महोत्सव- 2023’ के बॉलीवुड नाइट में कैलाश खेर का कैलाशा लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था। कैलाश कभी मंच पर टहलते हुए, तो कभी नाचते हुए गाते रहे। गाने के हर शब्द उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से भी बयां हो रहे थे।

इस दौरान उन्होंने जय, जयकारा…सांग से शुरूआत करते हुए “बगड़…बम..बम..बम लहरी….” बाहुबली फिल्म का सॉन्ग “कौन है वो कौन है…” समेत तमाम फेमस सॉग्ग सुनाए। इसी क्रम में कैलाश ने “तेरी दीवानी…, सैया सैया…” जैसे गीत सुनाकर माहौल को रूमानी बनाया।

केसरिया तेरा इश्क…पर अमन ने बांधा समा
कैलाश खेर से पहले, करीब एक घंटे अमन त्रिखा ने भी दर्शकों का दिल बहलाए रखा। बालीवुड सिंगर अमन त्रिखा ने अपनी गीतों से शमा बांधा। अमन के गीत “हुक्का बार… तेरा प्यार प्यार पर” लोग खूब झूमे। इसके बाद अमन ने “गो गो गो गोविदा.., प्रेम लीला..” आदि गीतों को सुनाकर लोगों की खूब तालियां बंटोरी। इसके बाद अमन त्रिखा ने “अच्छे दिन आने वाले हैं.. और तलवारों पर सिर वार दिया की” प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किया।

अब आपको कार्यक्रम से पहले की कुछ स्थितियों के बारे में भी पढ़वाते हैं…

रात 8 बजे तक खाली थी कुर्सियां
हालांकि, रात 8 बजे तक गोरखपुर महोत्सव में कुर्सियां नहीं भरी थी। जबकि, बॉलीवुड नाइट में आज शाम 7.30 बजे ही कैलाश खेर को महोत्सव के मंच को अपने सुरों से सजाना था। लेकिन परिसर पूरी तरह खाली होने की वजह से अभी वे होटल से नहीं निकले। इससे पहले अमन त्रिखा को परफार्म करना था। रात 9 बजे कुछ भीड़ होने के बाद अमन त्रिखा ने मंच पर गाना शुरू किया। गाना शुरू होते ही भीड़ भी बढ़ने लगी। इसके बाद रात 9.45 बजे कैलाश खेर खुद पहुंचकर महोत्सव का मंच संभाल लिए।

इसलिए फ्लॉप साबित हो रहा महोत्सव
वहीं, देरी से कार्यक्रम शुरू होने की वजह से ठंड बढ़ता देख काफी लोग घरों को वापस भी लौट गए। इस बार महोत्सव में भीड़ नहीं होने के पीछे दो वजहें देखी जा रही हैं। एक तो भीषण ठंड और दूसरा अब तक गोरखपुर यूनिवर्सिटी में होने वाला यह कार्यक्रम इस बार तारामंडल इलाके के चंपा देवी पार्क में हो रहा है।

ऐसे में शहर का किनारा पड़ जाने की वजह से भी इस बार यहां पब्लिक की भीड़ नहीं उमड़ी। इसके अलावा, इस बार गोरखपुर महोत्सव में बदइंतजामी भी खूब देखने को मिली। इसी वजह से पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

आज सजेगी भोजपुरी नाइट
आज यानी कि गुरुवार को महोत्सव के दूसरे दिन असित त्रिपाठी अपने गीतों को लेकर भोजपुरी नाइट से ठीक पहले महोत्सव के मंच पर होंगे। उनकी प्रस्तुति के लिए भी एक घंटे की चलेगी। भोजपुरी नाइट के लिए मालिनी अवस्थी और भजन संध्या के लिए अग्निहोत्री बंधु के नाम पर मुहर भी पहले ही लग चुकी है। भोजपुरी नाइट 12 जनवरी और भजन संध्या 13 जनवरी की शाम आयोजित होगी।

महोत्सव परिसर में लगे हैं 225 स्टॉल
महोत्सव परिसर में 225 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें से 25 स्टॉल फूड जोन के लिए है। शिल्प मेला के लिए 80 स्टॉल, सरस मेला के लिए 30 स्टॉल, बुक स्टॉल के 30 स्टॉल निर्धारित किए गए हैं। 50 स्टॉल कॉमर्शियल होंगे, जिसे विभिन्न कंपनियों ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए आवंटित कराया है। कृषि और उद्यान विभाग की अद्यतन उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग को 50 स्टॉल दिए गए हैं।

डायवर्ट रहेगा रूट
महोत्सव में आने जाने के लिए रुट डायवर्जन भी तय कर दिया गया है। पैडलेगंज से नौकायन की ओर वाहन जाएंगे और फिर निकलने के लिए नौकायन से आगे बढ़कर देवरिया बाइपास तिराहा होते हुए जाएंगे। वहीं पैडलेगंज से नौकायन की ओर एक लेन को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। ताकि पैदल व VIP मूवमेंट में सहूलियत हो।

यहां होगी पार्किंग

  • चार पहिया वाहन- वाटर पार्क में
  • VIP चार पहिया वाहन- वाटर पार्क मुख्य गेट के अंदर दाहिने व बाएं तरफ खाली रास्ते पर
  • दो पहिया वाहन- वाटर पार्क का कैंटीन के सामने खाली मैदान में
  • चिड़ियाघर की ओर से आने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, बस- सहारा स्टेट व चिड़ियाघर की पार्किंग, हनुमान मंदिर मार्ग पर खाली जमीन पर

डायवर्ट रहेगा रूट
महोत्सव में आने जाने के लिए रुट डायवर्जन भी तय कर दिया गया है। पैडलेगंज से नौकायन की ओर वाहन जाएंगे और फिर निकलने के लिए नौकायन से आगे बढ़कर देवरिया बाइपास तिराहा होते हुए जाएंगे। वहीं पैडलेगंज से नौकायन की ओर एक लेन को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। ताकि पैदल व VIP मूवमेंट में सहूलियत हो।

यहां होगी पार्किंग

  • चार पहिया वाहन- वाटर पार्क में
  • VIP चार पहिया वाहन- वाटर पार्क मुख्य गेट के अंदर दाहिने व बाएं तरफ खाली रास्ते पर
  • दो पहिया वाहन- वाटर पार्क का कैंटीन के सामने खाली मैदान में
  • चिड़ियाघर की ओर से आने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, बस- सहारा स्टेट व चिड़ियाघर की पार्किंग, हनुमान मंदिर मार्ग पर खाली जमीन पर