मारुति की ऑफ रोडर जिम्नी लॉन्च:4 व्हील ड्राइव, 5 डोर वर्जन में मिलेगी, प्रीमियम SUV फ्रॉन्क्स भी लॉन्च; 11 हजार रुपए में बुकिंग शुरू

ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ रोडर SUV जिम्नी को लॉन्च कर दिया है। जिम्नी इंटरनेशनल मार्केट में काफी साल से मौजूद है। मारुति भारत में इसे पिछले पांच साल से अलग-अलग इवेंट्स में दिखाती आ रही है, लेकिन 2023 में आखिरकार इसे लॉन्च कर दिया गया है। भारत में जिम्नी का 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर वर्जन लाया गया है।

मारुति का कहना है कि जिम्नी इसी साल की पहली तिमाही में सड़कों पर नजर आएगी। इसके मायने यह हैं कि कंपनी ने SUV के प्रोडक्शन की पूरी तैयारी कर ली है। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP का पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टार्क जनरेट करेगा। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

डिफरेंट फीचर्स की बात करें तो मारुति ने गुरुवार को लॉन्च हुई SUV में ऑटो LED हेडलैंप्स विद वॉशर दिया है। साथ ही इसमें स्टेट ऑफ द आर्ट एंटरटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। जिम्नी को कंपनी ने शुरुआत में सात कलर्स में लॉन्च किया है।

मारुति ने प्रीमियम SUV फ्रॉन्क्स भी लॉन्च की
मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम SUV फ्रॉन्क्स को भी लॉन्च कर दिया है। युवाओं को ध्यान में रखकर इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें दिए गए फीचर इसे लाइफस्टाइल कस्टमर्स के लिए आइडियल बनाते हैं। खास बात यह है कि दोनों गाड़ियों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। मारुति इन्हें अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए बेचेगी।

MG लाई हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली कार
एक्सपो में दूसरे दिन की शुरुआत में MG ने हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली कार यूनिक-7 (Euniq 7) लॉन्च की। इस कार में P390 फ्यूल सेल दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसके 6.4 लीटर के टैंक की रीफ्यूलिंग में महज तीन मिनट का समय लगेगा। वहीं फुल टैंक के साथ इसकी रेंज 605 KM बताई गई है। कंपनी ने इसे क्लीन मोबिलिटी के लिए अहम बताया है।

आज ही आईसुजु, अल्ट्रावॉयलेट, जुपिटर और बेनेली जैसी कंपनियां भी अपने व्हीकल पेश करेंगी। एक्सपो का पहला दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के नाम रहा। यहां सभी कंपनियों ने मिलकर 59 गाड़ियों को पेश (लॉन्च और अनवील) किया था।

आम लोगों के लिए 13 से 18 जनवरी तक एंट्री
ऑटो एक्सपो मोटर शो ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहा है। इसे ‘द मोटर शो’ नाम दिया गया है। इसमें 11 और 12 जनवरी मीडिया के लिए रिजर्व हैं। आम लोग 13 से 18 जनवरी तक एक्सपो में जा सकेंगे। टाइमिंग सुबह 11 से रात 8 बजे तक रहेगी।

कई बड़े ऑटो मेकर्स इवेंट में शामिल नहीं
इस बार इवेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान के साथ लक्जरी वाहन कंपनियां मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी शामिल नहीं हुई है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी जैसे प्रमुख दोपहिया कंपनियों की मौजूदगी एथनॉल पवेलियन में उनके ‘फ्लेक्स फ्यूल’ प्रोटोटाइप वाहनों के प्रदर्शन तक सीमित है।

आज मारुति से लेकर MG करेंगी गाड़ियां पेश

  • सुबह 09 बजकर 15 मिनट पर MG अपनी कारें पेश करेगी
  • सन मोबिलिटी 9 बजकर 40 मिनट पर अपनी गाड़ियां दिखाएगी
  • मारुति सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर नई कारें लॉन्च करेगी
  • SML आईसुजु दोपहर 2 बजे अपने व्हीकल पेश करेगा
  • ओमेगा मोबिलिटी दोपहर 02 बजकर 25 मिनट पर गाड़ियां दिखाएगा
  • जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी 02 बजकर 50 मिनट पर व्हीकल लॉन्च करेगा
  • वार्ड विजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी 03 बजकर 30 मिनट पर गाड़ियां दिखाएगा
  • MTAक ई-मोबिलिटी 03 बजकर 40 मिनट पर अपने व्हीकल पेश करेगा
  • मोटोवोल्ट मोबिलिटी 04 बजकर 05 मिनट पर नई गाड़ियां लॉन्च करेगा
  • गोदावरी इलेक्ट्रिक 04 बजकर 30 मिनट पर अपने व्हीकल दिखाएगा
  • बिनेली-कीवे 04 बजकर 55 मिनट पर अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करेगा
  • अल्ट्रा वॉयलेट 05 बजकर 20 मिनट पर अपने व्हीकल दिखाएगा