दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.aryabhattacollege.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 तक है।
वैकेंसी डिटेल्स
कॉमर्स : 07 पद
कंप्यूटर साइंस : 06 पद
पर्यावरण : 02 पद
इंग्लिश : 01 पद
हिंदी : 01 पद
इतिहास : 03 पद
गणित : 02 पद
व्यवसाय अर्थशास्त्र : 05 पद
मनोविज्ञान : 08 पद
प्रबंध अध्ययन : 05 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही जिन्होंने 19 सितंबर 1991 से पहले अपनी मास्टर डिग्री प्राप्त की है, उन्हें पीएचडी डिग्री में 5% की छूट (55% से 50% अंकों तक) मिलेगी।
अप्लीकेशन फीस
अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटेगरी : 500 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला कैटेगरी : कोई शुल्क नहीं
सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर का पे स्केल 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार, पे मैट्रिक्स में एकेडमिक पे लेवल-10 (एंट्री पे 57700/-) और कई अन्य अलाउंस शामिल हैं।